Advertisement

फैक्ट चेक: केजरीवाल के साथ राहुल गांधी की पुरानी फोटो गलत दावे के साथ वायरल

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज न्यूज वॉर रूम ने पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा आधा सच है. यह पुरानी तस्वीर है जो 26 जनवरी, 2018 को राष्ट्रपति भवन में खींची गई थी.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हारने के बाद केजरीवाल को बधाई देते हुए राहुल गांधी की तस्वीर.
सच्चाई
यह तस्वीर पुरानी है जो कि 26 जनवरी, 2018 को राष्ट्रपति भवन में खींची गई थी.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी की हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के सामने मिली करारी हार के बाद भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को मुस्करा कर बधाई दे रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में एकतरफा जीत दर्ज करते हुए 70 में 62 सीटें हासिल कर लीं. बीजेपी को इस चुनाव में मात्र 8 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली.

Advertisement

फेसबुक यूजर “Azeem Sheikh” ने राहुल गांधी और केजरीवाल की यह तस्वीर पोस्ट करते हुए हिंदी में कैप्शन लिखा है, “इसे कहते हैं भाईचारा। बुरी तरह से हारने के बाद भी राहुल गांधी मुस्कराकर बधाई दे रहे हैं केजरीवाल को।”

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज न्यूज वॉर रूम ने पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा आधा सच है. यह पुरानी तस्वीर है जो 26 जनवरी, 2018 को राष्ट्रपति भवन में खींची गई थी.

यह तस्वीर इसी भ्रामक दावे के साथ फेसबुक पर अलग-अलग अकाउंट से सैकड़ों बार शेयर ​की जा चुकी है. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

रिवर्स सर्च की मदद से हमने पाया कि वायरल तस्वीर “Getty Images ” पर उपलब्ध है.

यहां तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि उस समय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी 26 जनवरी, 2018 के गणतंत्र दिवस परेड के बाद राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डेन में आयोजित रिसेप्शन कार्यक्रम में केजरीवाल से मिले थे.

Advertisement

हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें यह बताया गया ​हो कि हाल में दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद राहुल गांधी केजरीवाल से मिले हों. हालांकि, 11 फरवरी को जिस दिन दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा हुई, उस दिन राहुल गांधी ने ट्वीट करके केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को जीत की बधाई जरूर दी थी.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement