Advertisement

फैक्ट चेक: राहुल गांधी ने दी सरकार बदलने पर हिंदुओं के खिलाफ कार्रवाई की धमकी? अधूरा है ये वीडियो

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की शुरुआत 18 सितंबर से होने वाली है. वहीं, हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान 5 अक्टूबर को होंगे. इसी बीच कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आगामी चुनाव से जोड़कर खूब शेयर किया जा रहा है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में राहुल गांधी हिंदुओं को धमकी दे रहे हैं कि जब बीजेपी की सरकार बदलेगी तब उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
सच्चाई
वीडियो अधूरा है. राहुल गांधी ने सरकार बदलने पर ईडी और सीबीआई पर कार्रवाई की बात कही थी, न कि हिंदुओं पर.
सत्यम तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की शुरुआत 18 सितंबर से होने वाली है. वहीं, हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान 5 अक्टूबर को होंगे. इसी बीच कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आगामी चुनाव से जोड़कर खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो शेयर करने वालों का दावा है कि राहुल ने चेतावनी दी है कि बीजेपी सरकार हटने के बाद देश के हिंदुओं पर कार्रवाई की जाएगी. वीडियो के साथ यूजर्स लिख रहे हैं कि राहुल का ये बयान सुनने के बाद हिंदू कभी कांग्रेस को वोट नहीं देंगे.

Advertisement

23 सेकंड के वायरल वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं, “जो ये सब कर रहे हैं, उनको ये भी सोचना चाहिए कि किसी न किसी दिन बीजेपी की सरकार बदलेगी और फिर कार्रवाई होगी और ऐसी कार्रवाई होगी कि मैं गारंटी कर रहा हूं कि ये फिर से कभी नहीं होगा.”

वायरल वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “राहुल गांधी खुद बोल रहा है मीडिया के सामने कि, हिंदुओं को सोचना चाहिए कि , कभी ना कभी तो बीजेपी की सरकार बदलेगी। फिर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। और ऐसी कार्रवाई होगी कि, वे फिर जिंदगी भर याद रखेंगे। इसकी शुरुआत राहुल खान ने बांग्लादेश से शुरू कर दिया है वहां पर साजिश रच के तब सत्तापलटकरवा दिया और हिंदुओं का नरसंहार करवा रहा है और जो नरसंहार कर रहा है उसको बधाई दे रहा है अब आपको वोट देना हो तो दो भाई ।  इतना सुनने के बाद , हम तो कांग्रेस को कभी वोट देंगे नहीं".

Advertisement

वायरल वीडियो इन्हीं दावों के साथ थ्रेड्स और एक्स पर भी शेयर किया गया है. ऐसे एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो अधूरा है. दरअसल, राहुल गांधी ने सरकार बदलने पर ईडी और सीबीआई पर कार्रवाई की बात कही थी, न कि हिंदुओं पर.

कैसे पता चली सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें राहुल गांधी के आधिकारिक एक्स हैन्डल पर एक ट्वीट मिला. 29 मार्च 2024 के इस ट्वीट में वायरल वीडियो मौजूद है. 

एक्स पर पोस्ट किया गया वीडियो 29 सेकंड का है, जिसमें राहुल गांधी कहते हैं, “अगर ये इंस्टिट्यूशन अपना काम करते, अगर ईडी अपना काम करती, अगर सीबीआई अपना काम करती, तो ये नहीं होता. जो ये सब कर रहे हैं, उनको ये भी सोचना चाहिए कि किसी न किसी दिन बीजेपी की सरकार बदलेगी और फिर कार्रवाई होगी. और ऐसी कार्रवाई होगी कि मैं गारंटी कर रहा हूं कि ये फिर से कभी नहीं होगा.”

यहां ये साफ हो गया कि राहुल गांधी का वायरल वीडियो वाला बयान ईडी और सीबीआई के लिए था, हिंदुओं के लिए नहीं. असल बयान से “ईडी, सीबीआई” वाले हिस्से को हटा दिया गया है. साथ ही ये वीडियो लोकसभा चुनाव से भी पहले का है, लिहाजा इसका आगामी जम्मू-कश्मीर या हरियाणा विधानसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है.

Advertisement

राहुल गांधी ने ये वीडियो “बीजेपी टैक्स टेररिज्म” हैशटैग के साथ शेयर करते हुए लिखा था, “जब सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर कार्रवाई ज़रूर होगी! और ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की। ये मेरी गारंटी है। #BJPTaxTerrorism”

खोजने पर हमें राहुल गांधी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पूरा वीडियो भी मिल गया. ये वीडियो महाराष्ट्र के ठाणे में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का है, जिसे 15 मार्च 2024 को लाइव स्ट्रीम किया गया था. यहां एक पत्रकार ने सवाल पूछा था कि क्या कांग्रेस पार्टी को इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिये फंड देने वाली कंपनियों को ईडी और सीबीआई के द्वारा टारगेट किया जाएगा. इसके जवाब में राहुल गांधी ने वायरल वीडियो वाला बयान दिया था, जिसे 18:37 के मार्क पर सुना जा सकता है.

इसके बाद हमें राहुल गांधी के इस बयान से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं, जिन्हें राहुल के 29 मार्च वाले ट्वीट के बाद छापा गया था. राहुल के बयान का हवाला देते हुए छपी द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर में भी यही बताया गया है कि राहुल का “कार्रवाई” वाला बयान ईडी और सीबीआई के लिए था. जनसत्ता की खबर के अनुसार, आयकर विभाग ने कांग्रेस पार्टी को 1700 करोड़ रुपये की वसूली के लिए नोटिस भेजा था, जिसके बाद राहुल गांधी ने अपना ये बयान शेयर किया था.

Advertisement

साफ है, राहुल गांधी के करीब छह महीने पुराने बयान को हिंदुओं को दी गई चेतावनी बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement