Advertisement

फैक्ट चेक: राजस्थान में ऑक्सीजन की हो रही बर्बादी? पिछले साल का वीडियो गलत दावे के साथ हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में रेलवे ट्रैक के नीचे एक टैंकर खड़ा देखा जा सकता है जिसमें से भारी मात्रा में गैस का रिसाव हो रहा है. दावा किया गया है कि राजस्थान सरकार ने जरूरत से ज्यादा ऑक्सीजन मंगवा ली, लेकिन अब स्टोर करने की जगह न होने के कारण जयपुर में ऑक्सीजन को बर्बाद किया जा रहा है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
राजस्थान सरकार ने जरूरत से ज्यादा ऑक्सीजन मंगवा ली, लेकिन अब स्टोर करने की जगह न होने के कारण जयपुर में ऑक्सीजन को बर्बाद किया जा रहा है.
सच्चाई
वायरल वीडियो जयपुर का ही है लेकिन पिछले साल जुलाई का है जब यहां पुलिया से टकराने के कारण अमोनिया गैस से भरे एक टैंकर से रिसाव होने लगा था.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

ऑक्सीजन की किल्लत के चलते राज्यों की तरफ से केंद्र सरकार से मदद मांगी जा रही है. इस दौरान केंद्र सरकार और राज्यों के बीच ऑक्सीजन की डिमांड को लेकर खींचतान भी देखने को मिल रही है. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में रेलवे ट्रैक के नीचे एक टैंकर खड़ा देखा जा सकता है जिसमें से भारी मात्रा में गैस का रिसाव हो रहा है.

Advertisement

दावा किया गया है कि राजस्थान सरकार ने जरूरत से ज्यादा ऑक्सीजन मंगवा ली, लेकिन अब स्टोर करने की जगह न होने के कारण जयपुर में ऑक्सीजन को बर्बाद किया जा रहा है. पोस्ट में गृह मंत्रालय से मामले पर कार्रवाई करने की मांग भी की गई है.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. ये वीडियो जयपुर का ही है लेकिन पिछले साल जुलाई का है जब यहां पुलिया से टकराने के कारण अमोनिया गैस से भरे एक टैंकर से रिसाव होने लगा था.

इस वीडियो को शेयर करते हुए फेसबुक और ट्विटर यूजर्स कैप्शन में लिख रहे हैं, "आज पूरे देश में जनता ऑक्सीजन के बिना मर रही है और यह कांग्रेस शासित राज्य मोदी सरकार से ऑक्सीजन की जरूरत से ज्यादा डिमांड करके मंगवा तो लिये पर उनके पास स्टोर करने की कोई जगह नहीं थी तो उन लोगों ने टैंकर खाली करने का नया तरीक ढूंढ लिया video जयपुर का है @HMOIndia कार्यवाई करें." वायरल पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो को कुछ कीवर्ड की मदद से खोजने पर हमें ये वीडियो "First India News Rajasthan" के यूट्यूब चैनल पर मिला. खबर में बताया जा रहा है कि ये घटना 24 जुलाई 2020 को जयपुर के शिवदासपुरा में टोंक रोड पर हुई थी. टैंकर एक कम ऊंचाई वाली पुलिया के नीचे से निकल रहा था. पुलिया से टकराने पर टैंकर का ढक्कन खुल गया जिससे अमोनिया गैस लीक होने लगी. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी और मौके पर सिविल डिफेन्स और पुलिस पहुंच गई थी.

हालांकि, इस हादसे पर काबू पा लिया गया था और इसमें जान-माल की हानि की कोई खबर नहीं आई थी. वीडियो का इस्तेमाल करते हुए 'पत्रिका' और 'हिंदुस्तान' ने भी उस समय खबर छापी थी.

यहां इस बात की पुष्टि हो जाती है कि वीडियो के साथ झूठा दावा किया जा रहा है. ये वीडियो लगभग एक साल पुराना है और इसमें लीक होते दिख रही गैस ऑक्सीजन नहीं बल्कि अमोनिया है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement