इंग्लैंड की टीम हाल ही में खत्म हुए आईसीसी टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप की चैंपियन बन चुकी है. फाइनल में पाकिस्तान को मात देने से पहले इंग्लैंड ने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को करारी शिकस्त दी थी. 10 विकेट से हुई टीम इंडिया की ये तगड़ी हार लंबे वक्त तक भारतीय फैंस के सीने में चुभती रहेगी. इस हार के बाद बहुत सारे लोगों ने टीम इंडिया में बदलाव की मांग भी की थी और अब एक ऐसी कथित मीडिया रिपोर्ट वायरल हो रही है जिसके मुताबिक इस हार के बाद बीसीसीआई ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बड़े खिलाड़ियों को टीम इंडिया के न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे पर जगह नहीं मिली है. इस कथित रिपोर्ट के मुताबिक न्यूजीलैंड के दौरे पर हार्दिक पांड्या टी20 स्क्वॉड और शिखर धवन वनडे टीम की कप्तानी संभालेंगे. इस रिपोर्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
एक फेसबुक यूजर ने इस कथित मीडिया रिपोर्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'हार के बाद रोहित-कोहली व राहुल की टीम इंडिया से छुट्टी, धवन-पांड्या बने कप्तान, जडेजा व उमरान मलिक की वापसी.'
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के हाथों भारत को मिली हार के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को टीम इंडिया से हटाए जाने की खबर गलत है. न्यूजीलैंड-बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान टी20 वर्ल्ड कप से भारत के बाहर होने के बाद नहीं बल्कि वर्ल्ड कप के दौरान ही हो गया था और उस वक्त भारत सेमीफाइनल की रेस में बरकरार था.
जहां न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली टीम में इन खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है, वहीं बांग्लादेश जाने वाली टीम का हिस्सा ये तीनों खिलाड़ी होंगे.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
हमने वायरल फेसबुक पोस्ट के कमेंट सेक्शन मे जाकर देखा कि विजय चौरसिया नाम के एक फेसबुक यूजर ने इसे गलत खबर बताते हुए लिखा कि ये ऐलान वर्ल्ड कप के दौरान ही हो गया था.
कीवर्ड सर्च के जरिए हमें कुछ मीडिया मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं जिनके मुताबिक बीसीसीआई ने 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था. खबर के मुताबिक इस दौरे के लिए कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया था. 18 नवंबर से न्यूजीलैंड में शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को और 25 नवंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तानी सौंपी गई थी.
हमें बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर 31 अक्टूबर को जारी हुई प्रेस रिलीज भी मिली, जिसमें न्यूजीलैंड-बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया था.
टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत का अभियान 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के साथ शुरू हुआ था. 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट से हारने से बावजूद भारत सेमीफाइनल की रेस मे बना हुआ था और बाद में सेमीफाइनल में पहुंचा भी.
न्यूजीलैंड के दौरे बाद भारत को दिसंबर में बांग्लादेश दौरे पर तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. इस दौरे के लिए टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के ही हाथों में है. विराट कोहली और केएल राहुल भी इस दौरे पर टेस्ट और वनडे टीम का हिस्सा हैं.
साफ है, सेमीफाइनल मे इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद न्यूजीलैंड-बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया से रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की छुट्टी होने की बात बेबुनियाद है.