Advertisement

फैक्ट चेक: BJP-RSS पर तकरीर कर रहा ये शख्स नहीं है तालिबान का मुख्य सचिव

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बोल रहा है कि हिंदुस्तान में सबसे ताकतवर आरएसएस और बीजेपी हैं. वह बीजेपी और आरएसएस की तुलना मुगल शासक औरंगजेब (आलमगीर) से कर रहा है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
तालिबान के मुख्य सचिव ने कहा है हिंदुस्तान में सबसे ताकतवर बीजेपी और आरएसएस है.
सच्चाई
वीडियो में बीजेपी और आरएसएस को हिंदुस्तान में सबसे ताकतवर बता रहा शख्स पाकिस्तानी इस्लामिक स्कॉलर खालिद महमूद अब्बासी है.
फैक्ट चेक ब्यूरो
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद नई सरकार बनाने के लिए संघर्ष जारी है. 15 अगस्त को काबुल पर कब्जे के बाद दो बार सरकार के गठन की घोषणा हुई और दोनों बार स्थगित कर दी गई.

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बोल रहा है कि हिंदुस्तान में सबसे ताकतवर आरएसएस और बीजेपी हैं. वह बीजेपी और आरएसएस की तुलना मुगल शासक औरंगजेब (आलमगीर) से कर रहा है. लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि ये शख्स तालिबान का मुख्य सचिव है.

Advertisement

NAMO India नाम के एक फेसबुक पेज ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "तालिबान ने यह सिद्ध कर स्वीकार किया कि भारत में RSS और BJP ज्यादा ताकतवर है:तालिबान के मुख्य सचिव ने कहा..".

ट्विटर और फेसबुक पर ये वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. वीडियो में बीजेपी और आरएसएस को ताकतवर बता रहा शख्स तालिबान का मुख्य सचिव नहीं बल्कि पाकिस्तान का एक इस्लामिक स्कॉलर खालिद महमूद अब्बासी है.

हमारी पड़ताल

रिवर्स सर्च की मदद से ये वायरल वीडियो हमें NWAA Studios नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला. इस वीडियो को 6 अगस्त, 2020 को अपलोड किया गया था. वीडियो में टाइम स्टांप के जरिये बताया गया है कि ये वीडियो 1 मार्च 2019 को रिकॉर्ड हुआ था. कुल 17 मिनट के इस वीडियो में आरएसएस और बीजेपी वाले हिस्से को 52 सेकेंड से लेकर 1 मिनट 20 सेकंड के बीच में सुना जा सकता है. वीडियो के टाइटल में बताया गया है कि ये शख्स खालिद महमूद अब्बासी है.

Advertisement

NWAA Studios के यूट्यूब चैनल पर खालिद महमूद अब्बासी के और भी वीडियो मौजूद हैं, जिसमें उन्होंने राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपनी बात रखी है.

खालिद महमूद का यही वायरल वीडियो हमें उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी मिला, जिसे 3 अगस्त 2021 को अपलोड किया गया था.

खालिद के आधिकारिक फेसबुक पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के इस्लामाबाद में रहने वाले खालिद एक इस्लामिक स्कॉलर हैं. उन्होंने अपने जीवन के 30 साल तंज़ीम-ए-इस्लामी नाम की एक संस्था के साथ बिताए हैं. इसी दौरान वे संस्था के प्रमुख पदों पर भी रहे हैं.

2018 में तंज़ीम-ए-इस्लामी छोड़ने के बाद उन्होंने "शुब्बन-उल-मुस्लिम" नाम की एक संस्था की स्थापना में मुख्य भूमिका निभाई है. वर्तमान में खालिद "शुब्बा-उल-मुस्लिम" में कार्यरत हैं.

जानकारी को पुख्ता करने के लिए हमने खालिद महमूद अब्बासी से संपर्क किया. फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि वे इस्लामाबाद में रहते हैं और इस्लामिक स्कॉलर हैं.  उन्होंने ये भी कहा कि तालिबान तो अभी आया है लेकिन मेरा ये वीडियो 2019 का है.

इंटरनेट पर खोजने पर हमें कोई जानकारी नहीं मिली जिसमें तालिबान के किसी मुख्य सचिव का जिक्र हो. खबरों के मुताबिक, जबीउल्लाह मुजाहिद तालिबान के मौजूदा प्रवक्ता हैं. अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे से बाद लगातार जबीउल्लाह मुजाहिद ही मीडिया से तालिबान के मुद्दों को लेकर रूबरू हो रहे हैं.

Advertisement

हमारी पड़ताल में साफ हो जाता है कि वीडियो में आरएसएस और बीजेपी को ताकतवर बता रहा शख्स कोई तालिबानी मुख्य सचिव नहीं बल्कि पाकिस्तान के रहने वाले इस्लामिक स्कॉलर खालिद महमूद अब्बासी हैं.

(सौरभ भटनागर के इनपुट के साथ)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement