Advertisement

फैक्ट चेक: मध्य प्रदेश में शेर दिखने की बात है बेबुनियाद, दक्षिण अफ्रीका का वीडियो हो रहा है वायरल

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो न तो भारत का है और न ही हाल-फिलहाल का है. ये दक्षिण अफ्रीका के 'साबी-साबी रिजर्व' का वीडियो है जो कम से कम साल 2020 से इंटरनेट पर मौजूद है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
धार, मध्य प्रदेश के पिपरी गांव में एक किसान ने बब्बर शेर देखा. उसने बामुश्किल पेड़ पर चढ़ कर अपनी जान बचाई.
सच्चाई
ये बात पूरी तरह मनगढ़ंत है. ये वीडियो दक्षिण अफ्रीका के 'साबी साबी रिजर्व' का है.
ज्योति द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

मध्य प्रदेश के धार जिले में बब्बर शेर दिखने की अफवाह सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. ऐसा कहने वाले लोग सबूत के तौर पर एक वीडियो शेयर कर रहे हैं. वीडियो में कोई शख्स टॉर्च की तेज रोशनी दिखा रहा है. अचानक वहां एक शेर दहाड़ता हुआ आता है और आगे निकल जाता है.

 

कहा जा रहा है कि ये वीडियो धार के पिपरी गांव का है जहां एक किसान अपने कुएं पर मोटर की रखवाली करने गया था. जब उसने शेर को आते देखा तो किसी तरह पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई. कहा जा रहा है कि इसी किसान ने ये वीडियो भी बना लिया.

Advertisement

इस पर बहुत सारे लोगों ने यकीन इसलिए कर लिया क्योंकि 'ईटीवी भारत', 'वन इंडिया' और 'जी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़' जैसे कई मीडिया आउटलेट्स ने इसे असली खबर बता कर चला दिया.

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो न तो भारत का है और न ही हाल-फिलहाल का है. ये दक्षिण अफ्रीका के 'साबी-साबी रिजर्व' का वीडियो है जो कम से कम साल 2020 से इंटरनेट पर मौजूद है.

हमें क्यों लगा कि ये वीडियो धार का नहीं हो सकता?

हमने देखा कि कुछ लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं कि ये धार का नहीं है क्योंकि भारत में एशियाई शेर सिर्फ गुजरात के गिर नेशनल पार्क में ही पाए जाते हैं. ये बात एकदम सही है जिसका जिक्र 'डब्लूडब्लूएफ' की वेबसाइट पर भी है.

दूसरी बात, गुजरात के गिर नेशनल पार्क इलाके से धार के बीच की दूरी करीब साढ़े छह सौ किलोमीटर है. दोनों के बीच कई शहरी इलाके पड़ते हैं. लिहाजा, इस बात की उम्मीद बेहद कम है कि कोई शेर गिर फॉरेस्ट से धार आ पाएगा.

Advertisement

तो क्या है इस वीडियो की कहानी?

वीडियो की जांच करने के लिए हमने सबसे पहले इसके कीफ्रेम्स निकाले और उन्हें रिवर्स सर्च किया. ऐसा करने पर हमने देखा कि इसे पहले हरियाणा और यमन का भी बताया जा चुका है.

वीडियो के कुछ दूसरे कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने से ये हमें दक्षिण अफ्रीका के 'साबी साबी रिजर्व' के यूट्यूब पेज पर मिला. यहां इसे 27 अक्टूबर, 2020 को पोस्ट किया गया था. यहां लिखा है कि ये वीडियो मैट टेम्परली नाम के शख्स ने बनाया था. साबी साबी एक प्राइवेट गेम रिजर्व है जहां करीब 200 प्रजातियों के जानवर पाए जाते हैं.  

इस वीडियो से हमें ये भी पता लगा कि ये 'N’waswishaka' नामक चार शेरों के ग्रुप का एक शेर है.

वायरल वीडियो की शुरुआत में  कोने पर जो कुर्सी जैसी चीज दिखाई देती है, वो दरअसल वाइल्डलाइफ सफारी की ओपेन जीप की आगे वाली जाली है.

'साबी साबी रिजर्व' के कुछ वीडियो में दिख रही सफारी जीप की तस्वीरों की तुलना वायरल वीडियो में दिख रही काली चीज से करने पर दोनों के बीच की समानता साफ देखी जा सकती है.

इससे पहले ये वीडियो असम का बताकर भी वायरल हो चुका है. उस वक्त भी कई वेबसाइट्स ने इसकी सच्चाई बताई थी.

Advertisement

(इनपुट: छोटू शास्त्री)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement