Advertisement

फैक्ट चेक: ट्रंप के भारत दौरे के पहले उनकी तरह दिखने वाले शख्स का सनसनीखेज वीडियो वायरल

फेसबुक पर एक छोटी सी वीडियो क्लिप वायरल हो रही है जिसके साथ सांकेतिक ढंग से ऐसा दावा किया जा रहा है कि जैसे ट्रंप बिकनी पहने हुए कुछ महिलाओं को गलत ढंग से छू रहे हों.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बिकनी पहने हुए महिलाओं के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वीडियो.
सच्चाई
वायरल वीडियो में ट्रंप की तरह दिख रहा व्यक्ति बहुरुपिया है.
चयन कुंडू
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने ठेठ अंदाज के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. आजकल उनके भारत दौरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की काफी चर्चा है. इस दौरे के ठीक पहले कुछ लोग सोशल मीडिया पर ट्रंप को लेकर एक सनसनीखेज वीडियो शेयर कर रहे हैं.

 फेसबुक पर एक छोटी सी वीडियो क्लिप वायरल हो रही है जिसके साथ सांकेतिक ढंग से ऐसा दावा किया जा रहा है कि जैसे ट्रंप बिकनी पहने हुए कुछ महिलाओं को गलत ढंग से छू रहे हों. इस वीडियो के साथ लोग सवाल उठा रहे हैं कि पीएम मोदी ऐसे “घटिया” आदमी के स्वागत के लिए करोड़ों रुपये क्यों खर्च कर रहे हैं?

Advertisement

 कई फेसबुक यूजर्स जैसे “Yuva Bharat” और “Abhishekh Sharma” ने 30 सेकेंड के इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया है और हिंदी में कैप्शन लिखा है, “3 घंटे के लिए 100 करोड़ खर्च इसी घटिया इंसान डोनाल्ड ट्रम्प के लिए कर रहें हैं प्रधानमंत्री मोदी जी”.

इन दोनों पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां  और यहां देखा जा सकता है. इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा झूठा है. वीडियो में दिख रहा शख्स डोनाल्ड ट्रंप नहीं हैं, वह ट्रंप की तरह भेष बनाकर अभिनय करने वाला बहुरुपिया है.

इस वीडियो को फेसबुक पर तमाम लोगों ने शेयर किया है. Invid टूल्स की मदद से हमने इस वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स काटे और उन्हें रिवर्स सर्च किए. हमने पाया कि इससे मिलती जुलती तस्वीरें Express.co.uk ” नाम की वेबसाइट पर 10 नवंबर, 2016 को प्रकाशित हुई हैं. इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है, “विश्व स्तर पर प्रसिद्ध कलाकार एलिसन जैक्सन ने डोनाल्ड ट्रंप की नकल करते हुए तस्वीरों की एक श्रृंखला निकाली है, जैसे कि उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव जीता है. ये तस्वीरें अमेजन पर उपलब्ध उनकी नई किताब 'प्राइवेट' के लॉन्च का जश्न मनाने के लिए जारी की गई हैं.”

Advertisement

ट्रंप का नकल करने वाले से जुड़ी एक न्यूज क्लिप एएफपी न्यूज एजेंसी भी 26 अक्टूबर, 2016 को यूट्यूब पर अपलोड की हैं. इसके साथ कैप्शन लिखा गया है, “एनवाईसी स्टंट में बिकनी पहने हुए मॉडल्स नकली ट्रंप को घेरे हुए”.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement