शाहरुख़ खान ने पाकिस्तान को गैस टैंकर त्रासदी में 45 करोड़ रुपये दान में दिए थे, लेकिन पुलवामा हमले में शहीदों के परिवार की मदद के लिए आगे नहीं आए. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के जरिए यही दिखाने की कोशिश की जा रही है. वीडियो एक टीवी चैनल के किसी शो का है, जिसे बीच में से ही एडिट कर दिया गया है.
वीडियो के कैप्शन में शाहरुख की फिल्मों को बॉयकॉट करने की बात कही जा रही है.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा भ्रामक है. दरअसल, यह अधूरा वीडियो है जिसे इस तरह से काटा गया कि सिर्फ झूठ ही दिखाई दे.
इस वीडियो को फेसबुक यूजर नवीन राजपूत सहित कई लोगो ने शेयर किया है. ट्विटर पर भी यह वीडियो खूब चर्चा में है.
जांच में हमें पता चला कि यह एक टीवी चैनल का एक शो है जिसमे वायरल वीडियो में किए गए दावों की पड़ताल की जाती है. हमें इस शो का पूरा वीडियो भी मिल गया है.
वीडियो की शुरुआत में दिखाया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर ये दावा वायरल है कि शाहरुख़ ने पाकिस्तान को 45 करोड़ रुपये की मदद की, लेकिन पूरा वीडियो देखे तो पता चलता है कि टीवी चैनल ने इस भी दावे को गलत बताया है. वीडियो के साथ इस तरह से काटछांट की गई है जिससे सिर्फ वही हिस्सा दिखे जिसमें दावे किया जा रहा है. वायरल वीडियो वाले हिस्से को 1.40 मिनट पर देखा जा सकता है.
इस फ़र्ज़ी खबर पर ट्विटर पर एक हैशटैग #StopFakeNewsAgainstSRK भी ट्रेंड करना शुरू हो गया है.
अभिनेता शाहरुख़ खान ने ट्विटर पर पुलवामा आतंकी हमले पर अपनी संवेदना ज़ाहिर की थी.
हम आपको बता दें कि ऐसी अफवाह 2017 में वायरल हुई थी कि शाहरुख ने पाकिस्तान की मदद की है जो बाद में झूठी निकली.