क्या आपने भी सोशल मीडिया पर हाल में ऐसे वीडियो देखे हैं जिनमें नामचीन अभिनेत्रियां खुलेआम एक-दूसरे के होंठों को चूम रही हैं?मिसाल के तौर पर, एक वीडियो में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और करीना कपूर खान, फिश कट गाउन पहने हुए एक दूसरे को किस करती हैं. इसी तरह, दो अन्य वीडियो में जान्हवी कपूर-नोरा फतेही, और तमन्ना भाटिया-काजल अग्रवाल एक दूसरे को किस करती दिखती हैं. ऐसे ही दो पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है. हो सकता है कि ऐसे वीडियो को देखकर आप चक्कर में पड़ गए हों कि ये हो क्या रहा है आजकल!
दरअसल इनमें से कोई भी वीडियो असली नहीं है. इन सबको AI यानी आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस टूल्स की मदद से बनाया गया है. और टूल भी ऐसे कि कोई भी इसे एकदम आसानी से बना सकता है.
किस की नहीं है कोई खबर
सबसे पहली बात, अगर सचमुच इतनी नामी अभिनेत्रियों के आपस में सार्वजनिक रूप से किस करने के वीडियो सामने आते तो इनके बारे में मीडिया में चर्चा जरूर होती. पर हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
दूसरी बात, इन वीडियो में कुछ अजीबोगरीब चीजें दिखती हैं जिन्हें देखकर इनके AI से बने होने का शक होता है. जैसे, जान्हवी कपूर और नोरा फतेही वाले वीडियो में इन दोनों अभिनेत्रियों के हाथों का मूवमेंट काफी अजीब है. इसी तरह, एक अन्य वीडियो में काजल अग्रवाल, तमन्ना भाटिया को उनकी नाक के ठीक नीचे और होठों के ठीक ऊपर किस करती दिखती हैं, जो संभव तो है लेकिन थोड़ा अजीब है.
कैसे बने हैं ये वीडियो?
इन वीडियो को ध्यान से देखने पर ऊपर दाहिनी तरफ 'Vidu' लिखा हुआ दिखाई देता है. इसके बारे में थोड़ी खोजबीन करने पर पता लगा कि असल में ये एक AI टूल है जिसके जरिये तस्वीरों से वीडियो बनाए जा सकते हैं.
हमने सिर्फ चंद सेकेंडों में ही 'Vidu' की मदद से हिरण और बकरी के चेहरे वाले इंसानों के किस करने का वीडियो बना लिया. ये काफी हद तक वायरल हो रहे अभिनेत्रियों के वीडियो से मिलता-जुलता है.
अच्छी-भली फोटो के साथ हो गया खेल
कियारा आडवाणी और करीना कपूर खान वाले वीडियो के कीफेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें वो फोटो मिल गई जिसे एडिट करके इसे बनाया गया है. दरअसल, ये फोटो टीरा नामक एक ब्यूटी ब्रांड के विज्ञापन से ली गई है. असली फोटो में एक्ट्रेस सुहाना खान भी मौजूद थीं, लेकिन वायरल वीडियो बनाते समय उन्हें तस्वीर में से काट करके हटा दिया गया है.
इसी तरह, जान्हवी कपूर और नोरा फतेही वाला वीडियो, दो अलग-अलग तस्वीरों को जोड़ कर बनाया गया है. जान्हवी की फोटो, 'कॉफी विद करण' चैट शो ( ) के एक एपिसोड से तो नोरा की फोटो एक फूड सप्लीमेंट के विज्ञापन से ली गई है.
साफ है, अभिनेत्रियों के किस करते हुए ये वीडियो AI टूल्स से बनाए गए हैं, जिन्हें कई लोग असली समझ रहे हैं.