सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर पंजाबगायक और कांग्रेस नेता शुभदीप सिद्धू की रविवार 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में बेरहमी से हत्या कर दी गई. उनकी मौत के बाद पंजाब के कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इस कत्ल की जिम्मेदारी ली.
एक फेसबुक पोस्ट के जरिए गोल्डी बराड़ ने दावा किया कि उसने 2021 में मारे गए यूथ अकाली दल के विक्की मिद्दुखेड़ा और स्टूडेंट लीडर गुरलाल बराड़ की मौत का बदला लेने के लिए मूसेवाला की हत्या की.
पंजाब के डीजीपी वी. के. भावरा ने भी एक प्रेस कांफ्रेंस में मूसेवाला के कत्ल का कारण गैंग-वॉर बताते हुए जांच के लिए एक एसआईटी गठित की.
लेकिन क्या सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए जिम्मेदार गैंगस्टर ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ फोटो खिंचा रखी है? सोशल मीडिया पर एक फोटो के जरिए ठीक यही बात कही जा रही है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ एक व्यक्ति की फोटो वायरल हो रही है जिसे लोग गैंगस्टर गोल्डी बराड़ बता रहे हैं.
एक फेसबुक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा,
“सिद्धू मूसेवाला की हत्या का साजिशकर्ता गैंगस्टर गोल्डी बराड़ कनाडा में है. कनाडा खालिस्तानियों का घर है. भगवंत मान सरकार ने कल सिद्धू की सुरक्षा हटाई. सिद्धू आज मारा गया.
मूसेवाला की हत्या का श्रेय लेने वाले कनाडा के गोल्डी बराड़ और पंजाब के मुख्यमंत्री मान के बीच क्या संबंध है? नीचे दोनों की तस्वीर है.”
ऐसी ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
दरअसल पंजाब सरकार ने 28 मई को राज्य में वीआईपी कल्चर को कम करने का हवाला देते हुए 400 से अधिक लोगों की सुरक्षा में कटौती की थी. सिद्धू मूसेवाला भी उनमें से एक थे.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल हो रही फोटो गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की नहीं है. फोटो जिस शख्स की है उसका भी नाम गोल्डी बराड़ है लेकिन वो पंजाब के फाजिल्का जिला में रहने वाला एक किसान है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल फोटो को रिर्वस सर्च करने पर हमें ‘गोल्डी बराड़’ नाम के एक फेसबुक अकाऊंट पर 10 मार्च को डाली गई यह तस्वीर मिली. इस फोटो के साथ कैप्शन दिया हुआ था “बधाई हो सीएम साहब.”
इसी फेसबुक अकाउंट में हमें 29 मई को डाला गया एक वीडियो भी मिला. इस वीडियो में गोल्डी बराड़ वायरल हो रही तस्वीर के बारे में पंजाबी में बात कर रहे हैं. इस व्यक्ति की शक्ल उस आदमी से काफी मिलती है जिसकी फोटो मुख्यमंत्री के साथ शेयर की जा रही है.
वो कहते हैं, “मेरा नाम गोल्डी बराड़ है. गांव जंडवाला, तहसील जलालाबाद, जिला फाजिल्का का रहने वाला हूं. आज जो सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां चली हैं वो बहुत दुखदाई घटना है और कुछ लोग सीएम साहब (भगवंत मान) के साथ मेरी तस्वीर शेयर कर रहे हैं. मेरा नाम गोल्डी बराड़ है, मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि इन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए.”
अपनी जांच को और पुख्ता करने के लिए हमने वायरल फोटो में दिख रहे गोल्डी बराड़ से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि वह फाजिल्का में रहने वाले एक किसान हैं और उनका गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से कोई लेना-देना नहीं है. भगवंत मान के साथ यह तस्वीर उन्होंने इस साल जनवरी के महीने में मोहाली में खिंचवाई थी. वह पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के लिए काम कर रहे थे. यह फोटो उन्होंने पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद 10 मार्च को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की थी.
पड़ताल से ये बात साफ हो जाती है कि वायरल फोटो में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ गैंगस्टर गोल्डी बराड़ नहीं, फाजिल्का जिला में रहने वाले उसी नाम के एक किसान गोल्डी बराड़ हैं.
(यश मित्तल)