Advertisement

फैक्ट चेक: पोर्न तस्वीर का इस्तेमाल कर गढ़ी भारतीय जवानों द्वारा रेप की फर्जी कहानी

सोशल मीडिया पर एक आर्टिकल शेयर हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय सैनिकों ने कोहिमा में एक नागा महिला के साथ रेप किया.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
भारतीय जवानों ने कोहिमा में नागा महिला के साथ रेप किया.
सच्चाई
लेख में गैरजरूरी वेबसाइट्स की तस्वीरों का इस्तेमाल करते हुए फर्जी कहानी गढ़ी गई है.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

सोशल मीडिया पर एक आर्टिकल शेयर हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय सैनिकों ने कोहिमा में एक नागा महिला के साथ रेप किया. इस लेख में अर्धनग्न लड़की की एक तस्वीर भी लगाई गई है, साथ में एक अन्य तस्वीर है जिसमें एक लड़की एक बच्चे को लिए हुए है. बच्चे का चेहरा धुंधला कर दिया गया है.

Advertisement

यह लेख Republicofbuzz नाम की एक वेबसाइट पर प्रकाशित हुआ है जो कहता है कि कोहिमा के पास जोतसोमा गांव में पेट्रोलिंग पर निकले नौ भारतीय जवानों ने एक नागा मां का रेप किया.

वायरल पोस्ट

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि यह लेख फर्जी है. हाल के दिनों में नगालैंड में रेप की ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है. लेख में जिन तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है वे भी गैरजरूरी वेबसाइट्स से ली गई हैं.

यह लेख 22 जनवरी, 2020 को प्रकाशित किया गया है जो फेसबुक और ट्विटर पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है. इसका आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

रिवर्स सर्च की मदद से हमने पाया कि लेख में जो तस्वीरें इस्तेमाल की गई हैं, वे एक पोर्न वेबसाइट और Jhpiego.org नाम की एक अन्य वेबसाइट से ली गई हैं.

Advertisement

पहली तस्वीर

वायरल फोटो

यह तस्वीर Jhpiego.org वेबसाइट पर एक लेख में इस्तेमाल की गई है. Jhpiego एक अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी स्वास्थ्य संगठन है जो कि अमेरिका के मेरीलैंड में स्थित जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी से संबद्ध है.

वेबसाइट के मुताबिक, यह तस्वीर फिलीपींस की एक लड़की Garneth Sebial की है जिसके साथ में उसका बच्चा है. वेबसाइट उसकी कहानी बताते हुए कहती है कि यह लड़की शादी से पहले, नाबालिग उम्र में यौन संबंध के चलते प्रेगनेंट हो गई थी. इस लड़की की यह कहानी 10 जुलाई, 2017 को प्रकाशित हुई थी.

दूसरी तस्वीर

वायरल फोटो

अर्धनग्न अवस्था में एक लड़की की यह तस्वीर एक पोर्न वेबसाइट की फोटो गैलरी में में 3 मई, 2019 को प्रकाशित हुई है. इस फोटो गैलरी में आपत्तिजनक सामग्री होने के चलते हम इस वेबसाइट का यूआरएल लिंक यहां नहीं दे रहे हैं.

इंडिया टुडे ने कोहिमा पुलिस के एडिशनल सुपरिंटेंडेंट Tali Imchang से भी संपर्क किया. उन्होंने भी बताया कि वायरल हो रहा लेख फर्जी है और कोहिमा में हाल के दिनों में इस तरह की कोई घटना दर्ज नहीं हुई है.

संबंधित कीवर्ड्स की मदद से हमने नागालैंड की प्रमुख वेबसाइट्स भी खंगाली, लेकिन हमें हाल में रेप की ऐसी किसी घटना की कोई सूचना नहीं मिली, जैसा कि लेख में बताया गया है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement