Advertisement

फैक्ट चेक: भीड़ से रू-ब-रू नेताजी की पैंट गिरने वाले वीडियो का ये है सच

इंडिया टुडे फैक्ट चेक टीम ने वीडियो को लेकर किए गए दावे को गलत पाया. वीडियो में दिख रहा शख्स ना तो कांग्रेस का उम्मीदवार है और ना ही बीजेपी का.

नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद उमर सिद्दीक (फोटो-सोशल मीडिया) नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद उमर सिद्दीक (फोटो-सोशल मीडिया)
खुशदीप सहगल/रविकांत सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो को देख कर बहुत ठहाके लगाए जा रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स भीड़ को संबोधित कर रहा है और बोलते-बोलते ही उसकी पैंट नीचे गिर जाती है.   

सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने इस शख्स को राजस्थान से बीजेपी के एक उम्मीदवार होने का दावा किया. वहीं कुछ ने इस शख्स को कांग्रेस उम्मीदवार राकेश पारिख बताया. वीडियो को फेसबुक पर 6000 से ज़्यादा बार शेयर किया जा चुका है.

Advertisement

इस वीडियो को दीपक सिंह ने भी शेयर किया है जो खुद को उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सदस्य होने का दावा करते हैं.

''राजस्थान में भाषण देते वक्त भाजपा प्रत्याशी की पैंट उतर गई.... वक्त है बदलाव का चुनाव से पहले मोदी और उसके प्रत्याशी की पैंट उतरना सुरु।''

इंडिया टुडे फैक्ट चेक टीम ने वीडियो को लेकर अपनी पड़ताल में इसके साथ किए गए दावे को गलत पाया. वीडियो में दिख रहा शख्स ना तो कांग्रेस का उम्मीदवार है और ना ही बीजेपी का. इस शख्स की पहचान उत्तराखंड के जसपुर में नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद उमर सिद्दीक के तौर पर हुई. दिलचस्प ये है कि सिद्दीक और पारिख का हुलिया काफी मिलता है.

इंटरनेट पर सर्च करने पर हमने न्यूज़ पोर्टल राज्यसमीक्षा डॉट ओआरजी पर एक लेख  पाया. लेख में ज़िक्र किया गया है कि उधम सिंह नगर म्युनिसिपल चुनाव के दौरान प्रचार करते सिद्दीक की पैंट नीचे गिर गई थी. ये संदर्भ मिलने के बाद हमने सिद्दीक से संपर्क किया. सिद्दीक ने इंडिया टुडे को बताया, ‘दुर्भाग्यवश मेरी पैंट बीते महीने उस वक्त गिर गई थी जब मैं चुनाव के लिए प्रचार कर रहा था.’

Advertisement

जब सिद्दीक से पूछा गया कि वो किस राजनीतिक दल के साथ जुड़े हुए थे तो उन्होंने कहा, ‘मैं पहले BSP के साथ था और उत्तराखंड क्रांति दल के साथ हूं लेकिन मेरा बीजेपी या कांग्रेस के साथ कोई जुड़ाव नहीं रहा.’

हमने राजस्थान के मसूदा से चुनाव लड़ रहे पारिख से भी संपर्क किया. पारिख ने इंडिया टुडे को बताया, ‘वीडियो में जो शख्स दिख रहा है वो मैं नहीं हूं. मैं प्रचार के दौरान बहुत कम ही मौकों पर पैंट-कमीज पहनता हूं, अधिकतर मैं पारम्परिक कुर्ता पाजामा ही पहनता हूं.’   

अपनी पड़ताल के निष्कर्षों से हमने साबित किया कि वीडियो में दिख रहा शख्स ना तो कांग्रेस और ना ही बीजेपी का उम्मीदवार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement