दिल्ली हिंसा मामले में आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन का नाम सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एक लड़की की तस्वीर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि ताहिर हुसैन के घर में इस लड़की का रेप करने के बाद हत्या कर दी गई. दावा भी किया जा रहा है कि लड़की की लाश नाले से मिली है, जबकि उसके कपड़े हुसैन के घर से बरामद हुए है.
FB पर वायरल यह तस्वीर
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट में जिस लड़की की तस्वीर है उसका दिल्ली हिंसा से कोई लेना देना नहीं है. मध्य प्रदेश के शाजापुर की रहने वाली ज्योति पाटीदार नामक इस लड़की की 20 फरवरी को संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. दिल्ली में हिंसा की शुरुआत 22 फरवरी को हुई थी.
पोस्ट का यहां आर्काइव्ड वर्जन देखा जा सकता है.
फेसबुक यूजर "Kaku Sanatani" ने लड़की की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा: "29 February 2020, Saturday. ताहिर हुसैन के आतंक की फैक्ट्री घर से जिस लड़की के कपड़े बरामद हुवे थे और बदन पर एक कपड़ा भी नहीं था उसकी नाले में लाश मिली थी उसकी पहचान हो चुकी है, #13_साल_की_हिन्दू_लड़की_का_अंतःवस्त्र #ताहिर #हुसैन_के_घर_से_मिला।
ताहिर हुसैन के घर से, हिन्दुओं व हिंदुओं के घरों पर हमले के बाद, इस लड़की को शांतिदूतों द्वारा ताहिर के घर के अंदर घसीट कर लाया गया.
#40_50_उन्मादियों_ने_कई_घंटे_तक_एक_के बाद #एक_रेप_किया और #मारकर_लाश_नाले_में_फेंक_दी_"
वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए जब हमने इसे रिवर्स सर्च किया तो हमें मामले से जुड़ी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. इन रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना मध्य प्रदेश के शाजापुर की है, जहां 12वीं कक्षा की छात्रा ज्योति पाटीदार की 20 फरवरी को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी. ज्योति के घर में आग लगी थी जिसमें उसकी मौत हो गई और उस समय वो घर में अकेली थी. पुलिस जहां इस मामले को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है, वहीं लड़की के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
दिल्ली हिंसा में मरी किसी लड़की की लाश नाले से बरामद होने के बारे में हमने जब दिल्ली पुलिस जॉइंट कमिश्नर, ओपी मिश्रा से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि जिस नाले से आईबी कर्मी अंकित शर्मा की लाश मिली थी, वहां से 2 मार्च तक किसी महिला की लाश नहीं मिली है. लेकिन इस पूरे इलाके में पुलिस की छानबीन अभी भी चल रही है.
सोशल मीडिया पर सुदर्शन न्यूज की एक कवरेज का वीडियो शेयर हो रहा है, जिसमें एक महिला रिपोर्टर ताहिर हुसैन के घर के बेसमेंट में जले हुए कपड़े दिखाती नजर आ रही है. ये कपड़े वहां कैसे पहुंचे और इनके पीछे की क्या कहानी है, यह जांच का विषय है. जांच पूरी होने तक इसकी सच्चाई के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है. ताहिर हुसैन के घर से भी पुलिस ने कई सबूत इकट्ठे किए हैं जिनकी अभी जांच चल रही है.
लेकिन इतना पक्के तौर पर कहा जा सकता है कि वायरल तस्वीर में नजर आ रही लड़की की मौत मध्य प्रदेश के शाजापुर में संदिग्ध हालत में हुई थी. इसका दिल्ली हिंसा से कोई लेना देना नहीं है.