Advertisement

फैक्ट चेक: रेड लाइट एरिया सोनागाछी की नहीं है अमित शाह की ये तस्वीर, जानें इस फर्जीवाड़े का सच

गृह मंत्री अमित शाह की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वे एक गली से गुजरते दिख रहे हैं. इस तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि अमित शाह कोलकाता के सोनागाछी में प्रचार करने गए जो एशिया का सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया है. दरअसल, तस्वीर में जहां से अमित शाह निकलते दिख रहे हैं, वहां की दीवार पर, "रूम नंबर 13 सविता रानी सोनागाछी" लिखा हुआ दिख रहा है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के रेड लाइट एरिया सोनागाछी में प्रचार कर रहे हैं.
सच्चाई
ये तस्वीर एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से बनाई गई है. असली तस्वीर में अमित शाह कोलकाता के भवानीपुर इलाके में प्रचार कर रहे हैं.
फैक्ट चेक ब्यूरो
  • नई दिल्ली ,
  • 14 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

ममता बनर्जी से पश्चिम बंगाल की सत्ता छीनने के लिए भारतीय जनता पार्टी भरपूर जोर लगा रही है. अब तक राज्य में आठ में से चार चरणों के चुनाव पूरे हो चुके हैं और पांचवें चरण के लिए प्रचार जारी है.

इसी बीच, गृह मंत्री अमित शाह की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वे एक गली से गुजरते दिख रहे हैं. इस तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि अमित शाह कोलकाता के सोनागाछी में प्रचार करने गए जो एशिया का सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया है. दरअसल, तस्वीर में जहां से अमित शाह निकलते दिख रहे हैं, वहां की दीवार पर, "रूम नंबर 13 सविता रानी सोनागाछी" लिखा हुआ दिख रहा है.

Advertisement

इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स कैप्शन में लिख रहे हैं, "एशिया का सबसे बड़ा वैश्यावृत्ति का अड्डा। #सोनागाछी थाईलेंडियों ने इंडिया में अपने सफर की शुरुआत सोनागाछी से ही की थी".

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल तस्वीर को एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया है. असली तस्वीर में गृह मंत्री अमित शाह जिस गली से गुजर रहे हैं, वहां दीवार पर कुछ लिखा हुआ नहीं दिख रहा है. इसके अलावा, ये तस्वीर सोनागाछी की नहीं बल्कि कोलकाता के भवानीपुर की है.

ट्विटर और फेसबुक पर तमाम लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं.

कैसे पता चली सच्चाई
वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें असली तस्वीर बंगाल बीजेपी के फेसबुक पेज पर मिली. असली तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दीवार पर कुछ नहीं लिखा हुआ है और ना ही कोई पोस्टर लगा हुआ है. असली तस्वीर 9 अप्रैल 2021 को शेयर की गई थी. पोस्ट बंगला में है, जिसका हिन्दी अनुवाद है, “गृह मंत्री अमित शाह भवानीपुर के कैंडिडेट रूद्रनील घोष के समर्थन में प्रचार कर रहे है.”

Advertisement

अमित शाह ने भवानीपुर क्षेत्र में डोर-टू-डोर अभियान की अन्य तस्वीरें अपने ऑफ़िशियल फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं, जिसमें असली तस्वीर मौजूद है.

हमें अमित शाह की यह तस्वीर वन इंडिया और बांग्ला आजतक की फोटो गैलरी में भी मिली. तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि अमित शाह जिस गलियारे से गुजर रहे हैं, उसकी दीवार पर कुछ लिखा हुआ नहीं है. साथ ही फोटो गैलरी में उस दिन की और भी तस्वीरें मौजूद हैं.

कहां है सोनागाछी?
सोनागाछी पश्चिम बंगाल के कोलकाता में है. यहां की आबादी 12 हजार से ज्यादा है. यहां रहने वाले ज्यादातर सेक्स वर्कर ये काम गरीबी और मजबूरी में करते हैं. एएनआई की न्यूज रिपोर्ट में बताया गया है कि बहुत से चुनाव आए और गए लेकिन एशिया के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया सोनागाछी की स्थिति में कोई बदलाव या सुधार नहीं दिखा.  

गूगल मैप्स के अनुसार, भवानीपुर और सोनागाछी के बीच 8-9 किलोमीटर का फासला है.

वायरल तस्वीर को एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से बदला गया है. अमित शाह की ये तस्वीर भवानीपुर में चुनाव प्रचार के दौरान की है और इसका  सोनागाछी एरिया से कोई लेना-देना नहीं है. (सोनाली खट्टा के इनपुट के साथ)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement