Advertisement

फैक्ट चेकः क्या उर्मिला मातोंडकर आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत की भतीजी हैं?

लोकसभा चुनाव से पहले जब से उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस का दामन थामा है, तब से उनको लेकर सोशल मीडिया पर जर्बदस्त चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर उर्मिला को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
उर्मिला मातोंडकर मोहन भागवत की भतीजी हैं और शादी के बाद उन्होंने इस्लाम कबूला और नाम बदला.
सच्चाई
उर्मिला मातोंडकर, मोहन भागवत की भतीजी नहीं हैं और शादी के बाद उन्होंने ना इस्लाम कबूला और ना नाम बदला.
विद्या/अमनप्रीत कौर
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

जब से उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस का दामन थामा है, तब से उनको लेकर सोशल मीडिया पर जर्बदस्त चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर उर्मिला को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. कुछ का दावा है कि उर्मिला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत की भतीजी हैं तो वहीं कुछ का दावा है कि उर्मिला ने मोहसिन अख्तर मीर से शादी करके अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और उनका अब असली नाम "मरियम अख्तर मीर" या 'फरज़ाना खान' है.

Advertisement

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी जांच में पाया कि ये सभी दावे गलत हैं.

सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को प्रतीक श्री अनुराग नाम के शख्स ने डाला जिसमें लिखा गया है “आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की भतीजी उर्मिला मातोंडकर (कश्मीरी से शादी के बाद फ़रज़ाना खान) कांग्रेस में शामिल हुई”.

इस पोस्ट को 34 सोशल मीडिया यूज़र्स ने अब तक शेयर किया है. वहीं कनक मिश्र नाम के एक सोशल मीडिया यूज़र के इस पोस्ट में दावा किया गया है, “उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस से चुनाव लड़ेगी! उर्मिला ने इस्लाम कबूल कर अपने से 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेस मैन मोहसिन अख्तर मीर से निकाह किया तथा अपना नाम मरियम अख्तर मीर रख लिया! लेकिन चुनाव पर्चे पर हिन्दुओं को $#@ बनाने के लिए उर्मिला मातोंडकर लिखा जायेगा!”

Advertisement

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने अपनी जांच उर्मिला मातोंडकर के सोशल मीडिया प्रोफाइल को खंगाल कर की. इंस्टाग्राम और फेसबुक, दोनों पर उर्मिला का अकाउंट है जिसमे उनका नाम यही है जिससे वो जानी जाती है. फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों पर कहीं भी उर्मिला और मोहन भागवत के एक साथ होने के फोटो नहीं है. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने उर्मिला से सीधे मोहन भागवत से रिश्तों पर सवाल पूछा तो वो हैरान हो गई और साफ इनकार किया. उर्मिला ने कहा, 'ये बात तो एक फिल्म स्क्रिप्ट से भी आगे चली गई, इसमें कोई सच्चाई नहीं है.'

वहीं इस दावे की दूसरी बात कि क्या उर्मिला ने धर्म परिवर्तन किया है और उसके बाद नाम बदला है. हमने इसकी भी पड़ताल की, ये बात सही है कि उर्मिला ने एक कश्मीरी बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से 2016 में शादी की थी. मोहसिन बॉलीवुड में छोटा मोटा रोल भी कर चुके हैं. उर्मिला ने अपने पति मोहसिन के साथ कई सारे फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपलोड किए हैं.

इस मुद्दे पर जब हमने सीधे मोहसिन से ही पूछी तो उन्होंने कहा,  'इस तरह के दावे चुनाव से पहले किए जाते हैं पर हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मेरी पत्नी ने धर्म परिवर्तन नहीं किया था. आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देख सकते हैं कि दूसरे स्टार्स की तरह उन्होंने न अपना नाम बदला है और न ही मेरा सरनेम अपने नाम के आगे लगाया है. अगर आप हमारे घर आए तो आप देखेंगे कि हमारे घर में मंदिर भी है. हमारे घर में काम करनेवाले लोग भी आपको बता देंगे की उर्मिला ने अपना धर्म परिवर्तन नहीं किया है.'

Advertisement

चुकी धर्म परिवर्तन को लेकर कोई कानूनी बाध्यता नहीं है और खुद उनके पति मोहसीन ये बात कह रहे हैं तो ये माना जा सकता है कि उर्मिला ने धर्म परिवर्तन नहीं किया. (शिवांगी ठाकुर और साहिल जोशी के इनपुट्स के साथ)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement