Advertisement

फैक्ट चेकः वायरल वीडियो भारतीय सेना का नहीं

सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम से बने फेसबुक पेज पर ये वीडियो साझा किया गया और शीर्षक लिखा गया 'वीरों से भरी भारतीय सेना के इस पराक्रम को देखकर सो नहीं पाएगा पाकिस्तान.'

आजतक फैक्ट चेक

दावा
सैन्य अभ्यास का वीडियो भारतीय सेना का है.
सच्चाई
वीडियो रूसी सेना के सैन्य अभ्यास का है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

पुलवामा आतंकी हमले के बाद से सोशल मीडिया पर फर्जी जानकारी और वायरल वीडियो के आने का सिलसिला थम नहीं रहा है. अब सेना की तैयारियों को दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. इस वीडियो के जरिए यह बताने की कोशिश की जा रही है कि भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है और पाकिस्तान को इसे देखकर चिंता करनी चाहिए.

Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम से बने फेसबुक पेज पर ये वीडियो साझा किया गया और शीर्षक लिखा गया 'वीरों से भरी भारतीय सेना के इस पराक्रम को देखकर सो नहीं पाएगा पाकिस्तान.'

लेकिन इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने इस दावे को झूठा पाया. AFWA की खोज में पता चला कि यह वीडियो दरअसल रूस का है.

फेसबुक पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के समर्थकों का दावा करने वाले फैन क्लब पेज 'सीएम योगी आदित्यनाथ' ने बुधवार को यह वीडियो शेयर किया जिसे अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और करीब 5 हजार से ज्यादा यूजर्स लाइक कर चुके हैं.

वीडियो का आर्काइव लिंक आप यहां देख सकते हैं.

एक दूसरे फेसबुक पेज 'जय माता दी' ने भी इस वीडियो को सोमवार को ही पोस्ट किया था. इस पेज पर भी लगभग 1 लाख लोगों ने इस वीडियो को देखा और 300 लोगों ने शेयर भी किया.

Advertisement

वीडियो को गौर से देखने पर AFWA ने पाया कि ये रूस की सेना की सैनिक अभ्यास का वीडियो है जिसे पिछले पिछले साल सितंबर में शूट किया गया था.

ये वीडियो दरअसल पूर्वी रूस के वोस्तोक इलाके का है जहां साल 2018 में 11 से 17 सितंबर तक चली वॉर एक्सरसाइज यानी जंग की तैयारियां का अभ्यास किया गया था. इस सैन्य अभ्यास में चीन और मंगोलिया ने भी हिस्सा लिया था.

यूट्यूब पर की गई पड़ताल में भी यह साबित हो गया कि यह वीडियो वोस्तोक का ही है. यूट्यूब पर एक वेरिफाइड अकॉउंट 'Military Forces XXI century'ने पिछले साल ही 16 सितंबर को ये वीडियो पोस्ट किया था.

वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि विमानों और हेलीकॉप्टरों के ऊपर रूस की वायुसेना का चिन्ह है जो एक लाल रंग के सितारे जैसा दिखता है.

वायरल हुए इस वीडियो में सैन्य गतिविधियों के कई सारे हिस्से हैं. योगी आदित्यनाथ के फैन क्लब पेज पर डाले गए वीडियो में एडिट किया गया है.

हम आपको बता दें कि भारतीय सेना दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं में से एक है और किसी भी चुनौती से निपटने के लिए सक्षम है, लेकिन यह वीडियो भारतीय सेना का नहीं है.

Advertisement

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement