Advertisement

फैक्ट चेक: नूपुर शर्मा पर सख्त टिप्पणी करने वाले सुप्रीम कोर्ट जज जेबी पारदीवाला नहीं रहे हैं कांग्रेस विधायक

सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को को कड़ी फटकार लगाई है. इसके बाद कुछ लोग ये कह रहे हैं कि सख्त टिप्पणी करने वाले जेबी पारदीवाला कांग्रेस के पूर्व विधायक रह चुके हैं.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
नूपुर शर्मा को फटकार लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट जज जेबी पारदीवाला 1989-1990 के बीच कांग्रेस विधायक रह चुके हैं.
सच्चाई
जेबी पारदीवाला कभी कांग्रेस विधायक नहीं रहे. हां, इतनी बात सच है कि उनके पिता बुर्जोर कावासजी पारदीवाला कांग्रेस विधायक और गुजरात विधानसभा के स्पीकर रहे थे.
फैक्ट चेक ब्यूरो
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:41 AM IST

सुप्रीम कोर्ट ने 1 जुलाई को बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चहिए. ऐसा कहने वाले जजों की बेंच में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारदीवाला शामिल थे.

सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी के चर्चा में आते ही सोशल मीडिया पर कई लोग  ऐसा कहने लगे कि जेबी पारदीवाला 1989-90 के बीच कांग्रेस के विधायक थे. यही वजह है कि उन्होंने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता के बारे में ऐसी तीखी बात कही.

Advertisement


मिसाल के तौर पर, एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “TV पर आकर देश से माफी मांगे नुपुर" - सुप्रीम कोर्ट. "कन्हैयालाल की हत्या के लिए नुपुर शर्मा जिम्मेदार" - सुप्रीम कोर्ट जज जे.बी पारदीवाला (कांग्रेस MLA 1989-90). कुछ समझे?”

ऐसी ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. 

इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि सुप्रीम कोर्ट जज जेबी पारदीवाला के 1989-90 के बीच कांग्रेस विधायक होने की बात पूरी तरह गलत है. हां, इतना जरूर है कि उनके पिता बुर्जोर कावासजी पारदीवाला कांग्रेस विधायक रहे थे.


कैसे पता लगाई सच्चाई?

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट में जस्टिस जेबी पारदीवाला का प्रोफाइल मौजूद है. यहां बताया गया है कि वो साल 1965 में मुंबई में पैदा हुए थे. उनके पिता, दादा, परदादा- सभी वकील रह चुके थे. 

उन्होंने साल 1989 में वकालत शुरू की थी. 1990 में वो गुजरात हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने लगे. 1994 से 2000 तक गुजरात बार काउंसिल के सदस्य रहे. साल 2011 में वो गुजरात हाईकोर्ट में एडिशनल जज बने और 2013 में उन्हें गुजरात हाईकोर्ट का स्थायी जज बना दिया गया. 9 मई 2022 को वो सुप्रीम कोर्ट के जज बन गए. यहां ये भी लिखा है कि जेबी पारदीवाला के पिता बुर्जोर कावासजी पारदीवाला सातवीं गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष रहे थे.
 

Advertisement

गुजरात विधानसभा की वेबसाइट में बताया गया है कि बुर्जोर कावासजी पारदीवाला 1 जनवरी, 1990 से 16 मार्च, 1990 तक स्पीकर थे.

सुप्रीम कोर्ट का लेखा-जोखा रखने वाली वेबसाइट सुप्रीम कोर्ट ऑब्जर्वर में भी जेबी पारदीवाला का प्रोफाइल दिया हुआ है. यहां भी ठीक यही जानकारी मौजूद है. यहां ये भी बताया गया है कि जेबी पारदीवाला के पिता बुर्जोर कावासजी पारदीवाला कांग्रेस के विधायक भी रहे थे.

चुनाव आयोग की वेबसाइट  से हमें पता लगा कि बुर्जोर कावासजी पारदीवाला ने 1985 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल की थी.  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि जस्टिस जेबी पारदीवाला का नाम उन जजों में शामिल है जो मई 2028 में भारत के मुख्य न्यायाधीश बन सकते हैं.

कुल मिलाकर, हमारी पड़ताल से साफ हो जाता है कि जस्टिस जेबी पारदीवाला के पूर्व में कांग्रेस विधायक होने की बात पूरी तरह से गलत है.
 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement