फैक्ट चेक: मनीष कश्यप के समर्थकों ने तेजस्वी यादव को खदेड़ा? जानें इस वीडियो की सच्चाई
मनीष कश्यप मामले से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भारी भीड़ के बीच भागते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में ‘चोर है चोर है’ के नारे सुनाई दे रहे हैं. इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि तेजस्वी यादव के इस वीडियो का मनीष कश्यप मामले से कुछ लेना-देना नहीं है.
आजतक फैक्ट चेक
सच्चाई
ये वीडियो बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के समय सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसका मनीष कश्यप मामले से कुछ लेना-देना नहीं है.