Advertisement

फैक्ट चेक: डोनाल्ड ट्रंप को लेकर किए योगी के दावे में कोई 'झूठ' नहीं

द वाशिंगटन पोस्ट ने भी अमेरिकी चुनाव के दौरान ट्रंप पर मोदी के प्रभाव का उल्लेख किया. इस न्यूज वेबसाइट ने एडिसन में एक रैली के दौरान ट्रंप की ओर से मोदी के बारे में बात करने का हवाला दिया. वेबसाइट के मुताबिक ट्रंप ने कहा था, ग्रेट मैन मैं ऐसा करने के लिए उनकी सराहना करता हूं. मैं भी आगे ऐसा करने के लिए देखता हूं कि नौकरशाही को यहां अमेरिका में गंभीर रूप से कतरा जाए. मेरा विश्वास कीजिए, हमें भी इसकी जरूरत है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
विनोद कापड़ी ने योगी आदित्यनाथ के जनसभा में किए एक दावे को लेकर छपे लेख को ट्वीट में ये कहते हुए सोशल मीडिया पर संदेह व्यक्त किया- “खुला है झूठ का बाजार आओ सच बोलें.” योगी ने जनसभा में बोला था कि डोनल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव से पहले कहा था कि वो गवर्नेंस के मुद्दे पर पीएम मोदी के कुछ कदमों को अपनाना चाहते हैं.
सच्चाई
हालांकि कापड़ी की पोस्ट भ्रामक है, योगी ट्रम्प को लेकर किए अपने दावे में सही थे.
चयन कुंडू
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

क्या डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव से पहले कहा था कि वो अमेरिका को वैसे ही चलाना चाहते हैं जैसे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने देश को चला रहे हैं. इंटरनेट यूजर्स उस वक्त काफी उलझन में पड़ गए जब फिल्म निर्देशक और मीडिया से लंबे समय तक जुड़े रहे पूर्व संपादक विनोद कापड़ी ने नवभारत टाइम्स के एक लेख को ट्वीट किया और कैप्शन दिया 'खुला है झूठ का बाजार आओ सच बोलें.'

Advertisement

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर ये दावा किया.

ट्वीट को यहां आर्काइव देखा जा सकता है. कापड़ी की पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर दो तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. एक गुट ऐसा था जो योगी के दावे को भरोसे लायक नहीं मान रहा, वहीं दूसरा गुट इसे सच मान रहा था.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि योगी के दावे पर संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है. ट्रंप ने वास्तव में 2016 में अमेरिकी चुनाव से पहले कहा था कि वो गवर्नेंस के मुद्दे पर मोदी के कुछ कदमों को अपनाना चाहेंगे.

कापड़ी की पोस्ट को सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पसंद किया और रीट्वीट किया.

Advertisement

नवभारत टाइम्स के अलावा न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी योगी के बयान वाली स्टोरी को कवर किया. साथ ही शीर्षक दिया- 'ट्रंप ने मोदी के गवर्नेंस को पसंद किया: आदित्यनाथ.' मंगलवार को यूपी के सीएम ने पुरुलिया में एक जनसभा के दौरान ये कहा. यूट्यूब के इस लिंक पर 12.12 मिनट के काउंटर पर योगी के बयान के ठीक उस हिस्से को सुना जा सकता है जहां उन्होंने ट्रंप का जिक्र किया.

हमने 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप और मोदी को लेकर प्रकाशित अंतरराष्ट्रीय मीडिया के लेखों को खंगाला. अक्टूबर 2016 में हफिंगटन पोस्ट ने ये लेख लिखा- 'कैसे पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को उनके राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान प्रेरित किया?' लेख में ट्रंप के प्रचार कैम्पेन का हवाला दिया गया जिसमें उन्होंने बतौर रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार  मोदी के 2014 अभियान के एक नारे का इस्तेमाल किया था- 'अब की बार, ट्रंप सरकार.' जाहिर है ट्रंप ने नारे का इस्तेमाल अमेरिका में रहने वाले भारतीयों को लुभाने के लिए किया.

द वाशिंगटन पोस्ट ने भी अमेरिकी चुनाव के दौरान ट्रंप पर मोदी के प्रभाव का उल्लेख किया. इस न्यूज वेबसाइट ने एडिसन में एक रैली के दौरान ट्रंप की ओर से मोदी के बारे में बात करने का हवाला दिया. वेबसाइट के मुताबिक ट्रंप ने कहा, 'ग्रेट मैन! मैं ऐसा करने के लिए उनकी सराहना करता हूं. मैं भी आगे ऐसा करने के लिए देखता हूं कि नौकरशाही को यहां अमेरिका में गंभीर रूप से कतरा जाए. मेरा विश्वास कीजिए, हमें भी इसकी जरूरत है.'

Advertisement

हालांकि कापड़ी की पोस्ट से ये साफ नहीं वो योगी को लेकर लिखे गए आर्टिकल को ट्वीट करते समय क्या कहना चाहते थे, लेकिन ये निश्चित है कि यूपी के मुख्यमंत्री का ट्रंप को लेकर किया गया दावा झूठ नहीं था.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement