सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल है. जिसमें एक व्यक्ति बता रहा है कि उसने किस तरह एक लड़की को नहर में धक्का देकर मार दिया. वीडियो में कई पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं. इसमें एक शख्स, पुलिस को किसी घटना से जुड़ी अहम जानकारियां देता है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि इस शख्स ने आंध्र प्रदेश की एक हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर उसे सहारनपुर बुलाया. फिर उसके गहने और पैसे छीनने के बाद उसे हथिनी कुंड बैराज में धक्का दे दिया. कई लोग इस घटना को 'लव जिहाद' का मामला बता रहे हैं.
एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "सहारनपुर के बासित व तैयब विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश की हिन्दू लड़की को बहला-फुसलाकर भगा लाए. लाखों रुपए व जेवरात लूटकर युवती को यमुना के हथिनी कुंड बैराज में धक्का देकर फेंका. दोनों जिहादी पकड़े गये हैं, युवती की तलाश हो रही है." ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस शख्स ने जिस लड़की की हत्या की थी, वो मुस्लिम है और उसका नाम तस्लीमा है. वीडियो में जिस घटना के बारे में बात हो रही थी , वो 2021 में सहारनपुर के मोहल्ला खाताखेड़ी में हुई थी.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
कीवर्ड सर्च की मदद से हमें इस घटना के बारे में कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. टाइम्स नाउ की चार अगस्त, 2021 की एक रिपोर्ट के मुताबिक दो लोग आंध्र प्रदेश की एक लड़की को अगवा कर सहारनपुर लाए और उसके गहने और पैसे लूटकर उसे हथिनी कुंड बैराज में धकेल दिया.
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि परिवार वालों की पुलिस में शिकायत के बाद दो लोगों को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.
अमर उजाला की एक रिपोर्ट में पीड़िता की पहचान 24 वर्षीय तस्लीमा बताई गई है. रिपोर्ट में लिखा है कि तस्लीमा आरोपी शख्स आसिफ से शादी करना चाहती थी, लेकिन वो पहले से ही शादीशुदा था. आसिफ ने तस्लीमा को शादी का झांसा देकर उसके घर विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश से सहारनपुर बुलाया. इसके बाद जब लड़की ने शादी की जिद की तो आसिफ उसे घुमाने के बहाने हथिनी कुंड बैराज ले गया, जहां उसने अपने एक दोस्त की मदद से उसे यमुना नदी में धक्का दे दिया. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध कबूला और उनकी दी हुई जानकारी की मदद से शव की बरामदी के लिए नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
बाद में पुलिस ने नदी से तस्लीमा का शव और उसका दस तोला सोना जो आरोपियों ने लूट लिया था, उसे भी बरामद किया.
और भी कई रिपोर्ट्स में लड़की की पहचान विजयवाड़ा के कस्बा टाउन टू की निवासी तस्लीमा फातिमा के तौर पर की गई है.
टाउन टू पुलिस स्टेशन में तैनात एक अधिकारी ने 'आजतक' को बताया कि इस वारदात की पीड़िता एक मुस्लिम थी और इस मामले में लव-जिहाद का कोई भी एंगल नहीं है.
लड़की मानिसक तौर पर बीमार थी. उसके इलाज के लिए लड़की के मां-बाप ने आरोपियों से संपर्क किया जो उस समय आंध्र प्रदेश में झाड-फूंक करते थे. वहीं आरोपियों की मुलाकात इस लड़की से हुई जिन्होंने बाद में उसे बहला-फुसला कर सहारनपुर बुला लिया और उसकी हत्या कर दी.