फैक्ट चेक: आंबेडकर की तस्वीर के साथ लिखे संदेश को मिटा नहीं रहे ये पुलिसकर्मी, सच्चाई इसके उलट है
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी डॉ भीमराव आंबेडकर की तस्वीर वाले एक बोर्ड को कपड़े से घिसते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो यूपी के एटा का बताया जा रहा है. वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स का दावा है कि पुलिसकर्मी इस संदेश को मिटा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो का आजतक की टीम ने फैक्ट चेक किया है.
आजतक फैक्ट चेक
सच्चाई
दिसंबर 2024 की इस घटना में पुलिसकर्मी बोर्ड पर लिखे संदेश को नहीं मिटा रहे थे. बल्कि इस बोर्ड पर अराजक तत्वों ने पेंट पोत दिया था, जिसे पुलिसकर्मी साफ कर रहे थे.