Advertisement

फैक्ट चेक: हैरतअंगेज ट्रैक्टर स्टंट का ये वीडियो पुराना है, किसान आंदोलन से नहीं है कोई संबंध

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. ये वीडियो लगभग एक साल पुराना है और इसका अभी चल रहे किसान आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में एक किसान 26 जनवरी को होने वाली किसानों की ट्रैक्टर परेड के लिए तैयारी कर रहा है.
सच्चाई
ये वीडियो फरवरी 2020 का है और इसका मौजूदा किसान आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि, वीडियो में स्टंट करते दिख रहे व्यक्ति का नाम सुभाष लठवाल है. उनका कहना है कि वे 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड में शामिल होंगे.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:24 AM IST

कृषि कानूनों के विरोध के चलते किसानों ने कहा है कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो वे 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालेंगे. किसानों ने ऐलान किया है कि इस परेड के लिए वे आज 7 जनवरी को रिहर्सल करेंगे. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति मैदान में ट्रैक्टर के साथ हैरतअंगेज स्टंट करते हुए नजर आ रहा है. वहां आसपास कुछ लोगों की भीड़ भी दिख रही है. दावा किया जा रहा है कि ये व्यक्ति एक किसान है जो 26 जनवरी को होने वाली किसान परेड में शामिल होने के लिए तैयारी कर रहा है.

Advertisement

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. ये वीडियो लगभग एक साल पुराना है और इसका अभी चल रहे किसान आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है.

वीडियो के साथ लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, "26 जनवरी को परेड में शामिल होने के लिए तैयारी करता देश का नौजवान किसान भाई #किसान_एकता_जिंदाबाद". इस वीडियो को लोग किसान आंदोलन से जोड़ते हुए फेसबुक और ट्विटर पर खूब शेयर कर रहे हैं. पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

क्या है सच्चाई?

कुछ कीवर्ड और रिवर्स सर्च की मदद से हमें ये वीडियो 'Jony Haryana' नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला. इस चैनल पर वीडियो को 12 फरवरी 2020 को अपलोड किया गया था. वीडियो के टाइटल में किसी 'सुभाष' का जिक्र किया गया है. टाइटल में लिखा है, "1 टायर पर घुमा दिया ट्रैक्टर // सुभाष हरियाणा 855।। Swaraj 855 Dangerous Stunt."

Advertisement

हमें यूट्यूब पर ट्रैक्टर स्टंट के ऐसे कई वीडियो मिले जिसमें 'सुभाष' नाम लिखा गया था. कुछ वीडियो में ये भी कहा गया है कि ट्रैक्टर के साथ करतब दिखा रहा ये व्यक्ति "सुभाष लठवाल" है.

हमें सुभाष लठवाल नाम की एक फेसबुक प्रोफाइल मिली. इस प्रोफाइल में वायरल वीडियो सहित ट्रैक्टर स्टंट के कई और भी वीडियो मौजूद हैं. यहां वायरल वीडियो 3 फरवरी 2020 को शेयर किया था और साथ ही इसमें सुभाष लठवाल का फोन नंबर भी लिखा दिख रहा है. हमनें सुभाष से संपर्क किया.

सुभाष के मुताबिक, वीडियो में स्टंट करते दिख रहा व्यक्ति वे खुद हैं. उनका भी यही कहना था कि वीडियो पुराना है और हरियाणा के गोहाना शहर के पास एक गांव का है. सुभाष खुद गोहाना के ही रहने वाले हैं. हरियाणा में अपने ट्रैक्टर स्टंट को लेकर सुभाष काफी चर्चित हैं. उनके कई वीडियो इंटरनेट पर मौजूद हैं. 

हालांकि, सुभाष ने ये भी कहा कि वे खुद किसानों के इस आंदोलन के समर्थक हैं. सुभाष के अनुसार, गणतंत्र दिवस पर वे किसानों की ट्रैक्टर परेड में शामिल होंगे और 7 जनवरी को भी अपने ट्रैक्टर से स्टंट करने वाले हैं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement