Advertisement

फैक्ट चेक: आसमान से गिरता ये फाइटर जेट अमेरिकी F-16 नहीं है, वायरल दावे की ये है सच्चाई 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो रूस द्वारा अमेरिकी फाइटर जेट F-16 पर हुए हमले का है. जबकि हकीकत यह है कि वायरल वीडियो 2022 का है जब एक रूसी फाइटर जेट को यूक्रेनी सेना ने मार गिराया था.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो रूस द्वारा अमेरिकी फाइटर जेट F-16 पर हुए हमले का है.
सच्चाई
वायरल वीडियो 2022 का है जब एक रूसी फाइटर जेट को यूक्रेनी सेना ने मार गिराया था.
फैक्ट चेक ब्यूरो
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

रूस-यूक्रेन युद्ध को शुरू हुए ढाई साल से ज्यादा समय हो चुका है. अमेरिका समेत कई यूरोपीय देश यूक्रेन की आर्थिक व सैन्य मदद कर रहे हैं. इन देशों द्वारा की गई सैन्य मदद में F-16 फाइटर जेट्स भी शामिल हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आग की लपटों से घिरे एक विमान को आसमान से गिरते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को रूस-यूक्रेन युद्ध से जोड़ते हुए दावा कर रहे हैं कि रूस ने अमेरिकी फाइटर जेट F-16 को मार गिराया है. एक एक्स यूजर ने लिखा, “ब्रेकिंग: रूस ने अमेरिकी फाइटर जेट F-16 को मार गिराया अमेरिका का दावा था उसका लेटेस्ट F-16 फाइटर जेट को भेदना मुश्किल है, रूस ने अमरीका के दावे को धाराशाही कर दिया यूक्रेन सीमा पर मार गिराया.” पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है.

 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो 2022 का है जब एक रूसी फाइटर जेट को यूक्रेनी सेना ने मार गिराया था.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कुछ यूजर्स ने इस क्लिप को 2022 में यूक्रेन के खेरसॉन ब्लास्ट में गिराए गए रूसी SU-35 का बताया है.

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इस वीडियो का लंबा वर्जन लंदन स्थित मीडिया संस्थान द सन के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 20 जुलाई 2022 को अपलोड किया हुआ मिला. वीडियो रिपोर्ट मे दी गई जानकारी के मुताबिक, आसमान से जलते हुए जहाज के गिरने वाला ये वीडियो यूक्रेनी सेना द्वारा कथित तौर पर एक रूसी SU-35 फाइटर जेट को गिराने के बाद का है. रिपोर्ट में इस घटना को 19 जुलाई 2022 को यूक्रेन के खेरसॉन के पास का बताया गया है. कई और मीडिया चैनलों ने भी इस वीडियो को रूसी फाइटर जेट के गिरने का बताया है.

Advertisement

जब हमने वायरल वीडियो की तुलना यूट्यूब चैनल पर मिले वीडियो से की तो पाया कि वायरल वीडियो को फ्लिप यानी मिरर किया गया है. दोनों वीडियो में विमान का मलबा गिरते समय जमीन पर बैठे शख्स, रोड पर लगाए बैरियर, पेड़ों की आकृती समेत कई समानताओं को देखा जा सकता है. इससे ये साबित होता है कि दोनो वीडियो एक ही हैं.

 

हमें इस घटना पर जुलाई 2022 की कई खबरें मिलीं. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, ये वीडियो उस समय का है जब यूक्रेनी सेना ने दक्षिणी यूक्रेन के नोवा काखोवका शहर के पास एक रूसी SU-35 की गिरा दिया था. हमें 20 जुलाई 2022 को यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक एक्स अकाउंट से किया गया एक पोस्ट मिला जिसमें लिखा है कि यूक्रेनी वायु सेना ने दक्षिणी यूक्रेन के नोवा काखोवका के पास एक रूसी SU-35 को मार गिराया है.

जब हमने वायरल दावे के बारे में खोजा तो हमें ऐसी कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें रूस द्वारा F-16 जेट को गिराए जाने की बात का जिक्र किया गया हो.

साफ है, दो साल पहले यूक्रेन में गिरे रूसी फाइटर जेट के वीडियो को अमेरिकी विमान F-16 का बताकर शेयर किया जा रहा है.

(रिपोर्ट - आशीष कुमार)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement