आग में बुरी तरह झुलसती ट्रेन का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि ट्रेन का यह हादसा यूपी के कानपुर में 6 दिसंबर 2023 को हुआ.
कुछ लोगों ने तो वीडियो के साथ "हादसे में मारे गए लोगों" को श्रद्धांजलि देने की बात भी लिखी है. इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर किया है.
वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
"आजतक फैक्ट चेक" ने पाया कि ये वीडियो आगरा का है, न कि कानपुर का. साथ ही ट्रेन में आग लगने की ये घटना अक्टूबर 2023 की है, न कि हाल फिलहाल की. इसमें कुछ लोग घायल जरूर हुए थे, लेकिन किसी की जान नहीं गई थी.
कैसे पता चली सच्चाई?
वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें "एनडीटीवी" की एक रिपोर्ट मिली. 25 अक्टूबर 2023 को छपी इस रिपोर्ट में वीडियो से मिलती-जुलती एक तस्वीर मौजूद है. खबर में बताया गया है कि दिल्ली से मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की ओर जाने वाली गाड़ी "पातालकोट एक्सप्रेस" में अचानक भीषण आग लग गई थी.
आग तब लगी जब ट्रेन आगरा से रवाना होकर भांडई स्टेशन पहुंचने वाली थी. ट्रेन की चार बोगियों में आग लग गई थी, जिनमें से तीन पूरी तरह खाक हो गईं. आग की वजह से ट्रेन में भगदड़ और अफरातफरी मच गई थी. दो यात्री आग में झुलस भी गए थे, जिन्हें बाद में अस्पताल ले जाया गया.
इस घटना को लेकर और भी कई खबरें छपी थीं. द "टाइम्स ऑफ़ इंडिया" ने भी वायरल वीडियो के साथ खबर प्रकाशित की थी. इस रिपोर्ट में भी यही लिखा है कि घटना में किसी की जान नहीं गई थी. "एबीपी न्यूज" की खबर के अनुसार, कुछ यात्री आग में मामूली रूप से झुलस गए थे, लेकिन बड़ा हादसा होते-होते बचा.
मामले में पुलिस का भी यही कहना था कि सभी यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन से निकाल लिया गया था. जो घायल हुए थे उन्हें अस्पताल ले जाया गया था.
#WATCH | Agra, Uttar Pradesh: PRO, Agra Division Prashasti Srivastava says, "On October 25 we got the information that the two general coaches of Patalkot Express caught fire. Immediately police force was sent there. Five fire tender vehicles were used to extinguish the flame.… pic.twitter.com/EDfWFDNyhd
— ANI (@ANI) October 25, 2023बात साफ है, न तो ये कानपुर की कोई हालिया घटना है और न ही इसमें किसी की जान गई थी.