Advertisement

फैक्ट चेक: बांग्लादेशी हिन्दू कैंप पर हमले का नहीं, ये रथ यात्रा में करंट लगने से घायल हुए लोगों का वीडियो है

सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश के एक हिन्दू कैम्प में मुसलमानों ने बम से हमला किया, जिसमें सैकड़ों बच्चे और औरतों की मौत हो गई. आज तक की फैक्ट चेक टीम ने जब इसकी पड़ताल की तो सच्चाई कुछ और ही निकली.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो बांग्लादेश के एक हिन्दू कैम्प का है, जहां मुसलमानों ने बम से हमला किया जिसमें सैकड़ों बच्चे और औरतों की मौत हो गई.
सच्चाई
ये वीडियो 7 जुलाई 2024 को बांग्लादेश के बोगरा में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा का है, जिसमें बिजली का झटका लगने से पांच लोगों की मौत हो गई थी.
संजना सक्सेना
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

क्या बांग्लादेश में हिन्दू कैम्प पर मुसलमानों ने बम से हमला कर दिया? सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कई लोग ऐसा ही कह रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि इस हमले में सैकड़ों बच्चे और औरतें मारी गयी हैं.

वायरल वीडियो में लोगों की भारी भीड़ के बीच कुछ औरतों को सड़क पर लेटे हुए देखा जा सकता है. चारों तरफ सफेद धुआं छाया हुआ है और अफरा-तफरी का माहौल है. चीख-पुकार के बीच लोग जमीन पर पड़ी इन औरतों को उठाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “बांग्लादेश में एक हिन्दू कैम्प पर जिहादियों ने 'बम" मारकर हमला किया, जिसमें सैकड़ों औरतें और बच्चे मारे गए. बम जिस कैम्प पर फेंका गया वो सिर्फ महिलाओं और बच्चों का कैम्प था. जमात ए इस्लाम हिजड़ों की फ़ौज है जो महिलाओं और बच्चो को मारती है.'

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो बांग्लादेश के बोगरा जिले में इसी साल जुलाई में निकली रथ यात्रा का है, जिसमें बिजली का झटका लगने से पांच लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां इसे 7 जुलाई 2024 को जगन्नाथ रथ यात्रा में बिजली का झटका लगने से घायल हुए लोगों का बताया गया है.

Advertisement

इसके बाद हमें इस घटना के बारे में बांग्ला में छपी एक रिपोर्ट मिली. इसमें बताया गया है कि वीडियो 7 जुलाई को बोगरा के सदर उपजिले में निकली रथ यात्रा का है. 

खबरों के मुताबिक, 7 जुलाई को शाम करीब साढ़े पांच बजे बोगरा के सेउजगरी इलाके में कुछ लोग रथ यात्रा निकाल रहे थे. रास्ते में रथ का ऊपरी हिस्सा सड़क पर लगे बिजली के तार से टकरा गया था. बिजली का झटका लगने से पांच लोगों की मौत और 43 लोग घायल हो गए थे. जिला प्रशासन ने मरने वालों के परिवार को 25,000 टके का मुआवजा दिया था.

इसके बाद हमें बांग्लादेशी न्यूज चैनल 'जमुना टीवी' के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस घटना के बारे में एक वीडियो रिपोर्ट मिली. इसमें जानकारी दी गई है कि इस मामले की जांच के लिए सरकार ने एक कमेटी गठित की है. 

इससे पहले सोशल मीडिया पर इस वीडियो को त्रिपुरा में निकली रथ यात्रा का बताकर शेयर किया गया था. उस समय भी हमने इसका खंडन करते हुए बांग्ला में रिपोर्ट छापी थी. 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement