Advertisement

फैक्ट चेक: काला कोट, शानदार घड़ी पहने हुए पीएम नरेंद्र मोदी की ये तस्वीर AI जेनरेटेड है

पीएम नरेंद्र मोदी की एक कथित तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस फोटो में वो काले रंग के कपड़े पहने हुए हैं और अपने बाएं हाथ पर घड़ी बांध रहे हैं. साथ ही, इस तस्वीर में प्रधानमंत्री किसी ऐसे कमरे में खड़े हैं, जहां शीशे वाली अलमारियों में कुछ गहने वगैरह रखे दिख रहे हैं. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि काले सूट में पीएम नरेंद्र मोदी की ये तस्वीर फर्जी है और इसे आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने 2,700 करोड़ रुपये के आवास में नजर आ रहे हैं. इस घर में सूट, जूतों, चश्मों, कलम और बाकी चीजों के लिए अलग-अलग कमरे बने हुए है.
सच्चाई
ये तस्वीर एआई जेनरेटेड है. इसे एक्स के चैटबॉट ग्रोक की मदद से बनाया गया है.
ऋद्धीश दत्ता
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 'शीशमहल' और 'राजमहल' को लेकर सियासी तकरार तेज हो गई है. एक तरफ जहां बीजेपी के नेता, दिल्ली केे पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास को 'शीशमहल' कहकर तंज कस रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास को 2700 करोड़ का 'राजमहल' बता दिया है.

Advertisement

इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी की एक कथित तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस फोटो में वो काले रंग के कपड़े पहने हुए हैं और अपने बाएं हाथ पर घड़ी बांध रहे हैं. साथ ही, इस तस्वीर में प्रधानमंत्री किसी ऐसे कमरे में खड़े हैं, जहां शीशे वाली अलमारियों में कुछ गहने वगैरह रखे दिख रहे हैं.  

इस तस्वीर को फेसबुक और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, "चलो दोपहर के 3 बज गए, ये वाली घड़ी पहनने का टाइम हो गया है. राजमहल में ऐसे ही महंगे विलासिता वाले सूट-बूट, जूतों, चश्मों, कलम और बाकि भोग की चीजों के लिए अलग अलग कमरे बने हुए है. 2,700 करोड़ खर्च हो तो क्या कुछ नही हो सकता भाई."

दरअसल, हाल ही में आप नेता संजय सिंह ने ये दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद '2,700 करोड़ के राजमहल' में रहते है. इसी संदर्भ में ये तस्वीर शेयर की गई है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि काले सूट में पीएम नरेंद्र मोदी की ये तस्वीर फर्जी है और इसे आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया है.

कैसे पता लगाई सच्चाई

वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने से हमें कोई रिजल्ट नहीं मिला.

इसके बाद हमने इस तस्वीर को हाइव मॉडरेशन और साइट इंजन जैसे एआई इमेज डिटेक्शन टूल्स की मदद से चेक किया. इन टूल्स ने

इस तस्वीर के एआई निर्मित होने की संभावना 98 और 98.4 प्रतिशत बताई.

वायरल तस्वीर को ध्यान से देखने पर इसके निचले हिस्से में दाईं तरफ एक हल्का वॉटरमार्क नजर आता है. ऐसा वॉटरमार्क आमतौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के चैटबॉट ग्रोक द्वारा बनाई एआई तस्वीरों में होता है.

हमने खुद ग्रोक की मदद से प्रधानमंत्री मोदी की एक तस्वीर बनाई जिसमें वो काले सूट में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में जो वॉटरमार्क मौजूद है, वायरल तस्वीर में भी वही वाटरमार्क है.  

वैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आवास कितने रुपये की लागत से बने हैं, ये तो हम पुख्ता तौर पर नहीं बता सकते. लेकिन फिलहाल प्रधानमंत्री का पता दिल्ली का, 7 लोक कल्याण मार्ग है, जो कि कुछ ही महीनों में बदलने वाला है.

दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहद प्रधानमंत्री का नया आवास तैयार किया जा रहा है. 'द प्रिंट' की एक खबर के मुताबिक ये आवास 467 करोड़ की लागत से बन रही है. हालांकि, सेंट्रल विस्टा से जुड़ी सरकारी वेबसाइट के मुताबिक पीएम आवास बनाने के लिए टेंडर अभी तक जारी नहीं किया गया है और न ही इसके लिए किसी बजट का खुलासा किया गया है.  

Advertisement

साफ है, पीएम मोदी की एक एआई जेनरेटेड तस्वीर भ्रामक दावे के साथ शेयर की जा रही है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement