दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. दिल्ली की चुनावी हलचल के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. ये तस्वीर दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल के गेट नंबर 1 की है, जिसके बाहर एक होर्डिंग लगा है. होर्डिंग पर लिखा है “केजरीवाल आएंगे”. इस होर्डिंग पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की तस्वीर भी लगी हुई है.
सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिख रहे है, “तिहाड जेल के बाहर बैनर देखा गया है ज़िसमें लिखा हुआ है..! "फिर आयेंगे केजरीवाल..!!" ऐसे एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
दरअसल, दिल्ली के कथित शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल 177 दिन तक तिहाड़ जेल में रहे थे. उन्हें 13 सितंबर को रिहा किया गया था. इसी संदर्भ में फोटो को केजरीवाल पर तंज करते हुए शेयर किया जा रहा है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये तस्वीर एडिटेड है. फोटो में “केजरीवाल आएंगे” का होर्डिंग अलग से जोड़ा गया है.
कैसे पता चली सच्चाई?
वायरल तस्वीर के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च के जरिये खोजने पर हमें ये कई न्यूज रिपोर्ट्स में मिली. मगर इनमें से किसी भी तस्वीर में तिहाड़ जेल के बाहर केजरीवाल का होर्डिंग नहीं लगा है. इससे हमें पता चला कि वायरल तस्वीर को एडिट किया गया है. वायरल तस्वीर और ऑरिजिनल तस्वीर की तुलना करने से भी ये बात साफ हो जाती है.
“केजरीवाल आएंगे” पोस्टर की क्या है कहानी?
कीवर्ड्स के जरिये सर्च करने पर हमें कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें इस होर्डिंग का जिक्र था. अगस्त 2024 में छपी खबरों में बताया गया है कि ये पोस्टर दिल्ली में तब लगाए गए थे जब अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाले के मामले में जेल में थे. खबरों के अनुसार, 23 अगस्त को केजरीवाल की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली थी. इससे पहले दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर उनके समर्थन में “केजरीवाल आएंगे” के पोस्टर लगाए गए थे. इसी होर्डिंग की तस्वीर को एडिटिंग के जरिये वायरल फोटो में लगा दिया गया है.