Advertisement

फैक्ट चेक: तेल अवीव पर हुए किसी हमले की नहीं है ये तस्वीर, ये है असल कहानी

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये वायरल तस्वीर इजरायल के शहर तेल अवीव की है. वायरल तस्वीर में किसी सड़क पर हुई आगजनी से जबरदस्त धुआं निकलता दिख रहा है. साथ ही दावा किया जा रहा है कि तेल अवीव पर 16 नवंबर को एक हमला हुआ और उसी के बाद की ये फोटो है. हमारी टीम ने इस तस्वीर को लेकर फैक्ट चेक किया है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
तेल अवीव पर 16 नवंबर को एक हमला हुआ और आगजनी की ये तस्वीर उसी के बाद की है.
सच्चाई
न तो ये तस्वीर तेल अवीव की है और न ही हाल फिलहाल की. ये इजरायली शहर किर्यत शमोना की तस्वीर है जब नवंबर 2023 में हमास ने वहां हमला किया था.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

इजरायल के शहर तेल अवीव का बताकर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें किसी सड़क पर हुई आगजनी से जबरदस्त धुआं निकलता दिख रहा है. तंज करते हुए दावा किया जा रहा है कि तेल अवीव पर 16 नवंबर को एक हमला हुआ और उसी के बाद की ये फोटो है.

इस दावे के साथ ये फोटो एक्स और फेसबुक पर कई यूजर्स शेयर कर चुके हैं.

Advertisement

इजरायल और मध्य पूर्वी के कुछ देशों के बीच संघर्ष अभी भी जारी है. 16 नवंबर को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कैसरिया शहर में स्थित घर की ओर दो फ्लैश बम दागे गए जो बगीचे में गिर गए. इस दौरान नेतन्याहू और उनका परिवार घर में मौजूद नहीं था. हाल ही में लेबनान के संगठन हिजबुल्लाह ने भी दावा किया कि उसने तेल अवीव में इजरायल के एक मिलिट्री बेस को निशाना बनाया. इन्हीं सब के मद्देनजर सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल हो रही है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि न तो ये तस्वीर तेल अवीव की है और न ही हाल फिलहाल की है. ये इजरायली शहर किर्यत शमोना की फोटो है जब वहां नवंबर 2023 में हमास ने हमला किया था.

कैसे पता की सच्चाई?

वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये मीडिया संस्थान “द यरुशलम पोस्ट” की एक खबर में मिलीं. खबर में बताया गया है कि ये किर्यत शमोना पर 2 नवंबर 2023 को हुए रॉकेट से हमले के बाद की फोटो है. इस हमले में दो लोग घायल हुए थे और एक इमारत व कुछ कारों में आग लग गई थी.

Advertisement

हमले के बाद फिलिस्तीनी संगठन हमास ने दावा किया था कि उसने ही लेबनान से किर्यत शमोना पर रॉकेट से ये हमला किया है. ये शहर, इजरायल-लेबनान बॉर्डर के पास स्थित है.

वायरल तस्वीर को कुछ अन्य तस्वीरों के साथ उस समय अल जजीरा ने भी एक फेसबुक पोस्ट में शेयर किया था और किर्यत शमोना पर हुए हमले का बताया था.

इस तरह ये साफ हो जाता कि वायरल दावा भ्रामक है. एक साल से ज्यादा पुरानी किर्यत शमोना शहर पर हुए हमले की तस्वीर को तेल अवीव पर हालिया हमले का बताकर शेयर किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement