Advertisement

फैक्ट चेक: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के अफसर की अल-कायदा चीफ से मुलाकात की नहीं है ये तस्वीर

एबटाबाद में अमेरिकी हमले में हुई अल-कायदा के चीफ ओसामा बिन लादेन की मौत ने पाकिस्तान आर्मी और इस आतंकवादी संगठन के बीच के ताल्लुकात की कलई खोल दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बॉर्डर पर अब भी अल-कायदा के आतंकवादी सक्रिय हैं. इस बीच एक तस्वीर वायरल हो रही है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इस तस्वीर में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के चीफ नदीम अंजुम, अल-कायदा के मुखिया सैफ अल-आदेल से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं.
सच्चाई
इस तस्वीर में दाईं ओर बैठे नजर आ रहे शख्स पाकिस्तान आर्मी के अफसर मोहम्मद यूसुफ मजोका हैं. और उनके बाईं ओर हैं बलूचिस्तान के मंत्री सरदार अब्दुल रहमान खेतान.
सुमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

साल 2011 में पाकिस्तान के शहर एबटाबाद में अमेरिकी हमले में हुई अल-कायदा के चीफ ओसामा बिन लादेन की मौत ने पाकिस्तान आर्मी और इस आतंकवादी संगठन के बीच के ताल्लुकात की कलई खोल दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बॉर्डर पर अब भी अल-कायदा के आतंकवादी सक्रिय हैं. 

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दाईं ओर पाकिस्तान आर्मी की वर्दी पहने हुए एक शख्स एक अधेड़ उम्र के आदमी के साथ बैठ कर मीटिंग कर रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कुछ लोग इसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के चीफ नदीम अंजुम और अल-कायदा के नए चीफ सैफ अल-आदेल के बीच की गुप्त मीटिंग बता रहे हैं.  

Advertisement

एक फेसबुक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “सम्राट मोदी ने पाकिस्तान को आटे तक को मोहताज बना दिया तो इसने भी चल दिया पैंतरा सीआईए ने ये हाल में एक खुफिया मीटिंग की तस्वीर जारी की है. ये हैं आईएसआई का हेड नदीम अंजुम और अल कायदा का चीफ सैफ अल अदल. इस मीटिंग का मकसद एक ही था हिंदुस्तान में आतंकी हमलों को कैसे अंजाम दिया जाए. एक जुट रहो सनातनियो.”

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल तस्वीर में दाईं ओर बैठा नजर आ रहा शख्स ISI का चीफ नहीं, बल्कि पाकिस्तान आर्मी का अधिकारी मेजर जनरल मोहम्मद यूसुफ मजोका है. इसके अलावा, उसके साथ बैठा दूसरा शख्स बलूचिस्तान का मंत्री सरदार अब्दुल रहमान खेतान है.  

 

कैसे पता लगी सच्चाई? 

वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें ‘First Post’ वेबसाइट की एक रिपोर्ट मिली. इसके मुताबिक, तस्वीर में दिख रहा बिना वर्दी वाला शख्स बलूचिस्तान का मंत्री अब्दुल रहमान खेतान है. हमें कुछ और मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं जिनके अनुसार हाल ही में खेतान के घर से गोलियों से छलनी तीन शव बरामद हुए थे. इसके बाद उन पर अपने घर में प्राइवेट जेल चलाने का आरोप लगा था. इस घटना के सामने आने के बाद उनके खिलाफ जमकर प्रदर्शन हुए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. 

Advertisement

 

तस्वीर में दिख रहे शख्स की वर्दी पर लिखे ‘YOUSAF’ नाम को खोजने पर हमें कुछ न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं जिनके मुताबिक वो पाकिस्तान आर्मी के अधिकारी मेजर जनरल मोहम्मद यूसुफ मजोका हैं. मजोका, बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा स्थित पाकिस्तान आर्मी की फ्रंटियर कोर ( नॉर्थ) के इंस्पेक्टर जनरल ( IG) हैं. 

वहीं पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के मुखिया नदीम अंजुम भी बलूचिस्तान में फ्रंटियर कोर के IG रह चुके हैं. 

 

बलूचिस्तान, पाकिस्तान  का एक अशांत सूबा है जहां कई सालों से उग्रवादी संगठन पाकिस्तान से आजादी की जंग लड़ रहे हैं. बलूचिस्तान में अक्सर पाकिस्तानी सुरक्षाबलों पर अलगाववादी संगठनों के हमले होते रहते हैं. 

कौन है अल-कायदा का नया चीफ? 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल अमेरिका के ड्रोन हमले में अल-कायदा चीफ अयमान अल-जवाहिरी की मौत के बाद अब इस खूंखार आतंकवादी संगठन की कमान सैफ अल-आदेल के हाथों में है.

 

मिस्र की सेना के कर्नल रह चुके आदेल पर अमेरिका ने 10 मिलियन डॉलर का इनाम रखा है. 


 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement