Advertisement

फैक्ट चेक: इस अनोखी गाड़ी पर ये भगवाधारी संत न तो महाकुंभ जा रहे थे, न ही ये वीडियो भारत का है    

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नाव के आकार की एक गाड़ी पर सवार कुछ भगवाधारी संतों बैठे नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि ये संत इस सजी-धजी गाड़ी में बैठकर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ जा रहे थे. इस वीडियो को आजतक की टीम ने फैक्ट चेक किया है.  

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे नाव के आकार वाली इस अनोखी गाड़ी में बैठकर भगवाधारी संत महाकुंभ जा रहे हैं.  
सच्चाई
ये भारत का नहीं बल्कि थाईलैंड का पुराना वीडियो है. 
ज्योति द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

नाव के आकार की गाड़ी पर सवार कुछ भगवाधारी संतों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. कुछ लोगों का कहना है कि ये संत इस सजी-धजी गाड़ी में बैठकर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ जा रहे थे.  

वीडियो में दिख रही गाड़ी, ड्रैगन बोट, यानी ड्रैगन के आकार वाली नाव जैसी दिख रही है. इसमें पहिये भी लगे हैं और ये फर्राटे से सड़क पर दौड़ रही है. इसमें भगवा कपड़े पहने कुछ संत बैठे हैं. साथ ही, गाड़ी में भगवान बुद्ध की कुछ मूर्तियां भी रखी हैं. इस पर लिखा है- "कलयुग के पुष्पक विमान से कुंभ जाते हुए".

Advertisement

एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "महाकुंभ जाते हुए".  

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये भारत का नहीं बल्कि थाईलैंड का पुराना वीडियो है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

हमने देखा कि वायरल पोस्ट पर कुछ लोगों ने कमेंट किया है कि ये वीडियो थाईलैंड का है. इस जानकारी की मदद से थाई भाषा में कीवर्ड सर्च करने से हमें पता लगा कि इसे नवंबर, 2024 में कई इंस्टाग्राम और रेडिट यूजर्स ने शेयर किया था. इनमें से एक वीडियो पर थाई भाषा में लिखा है- "आप कहां जा रहे हैं फादर?"

कई लोगों ने इस वीडियो का क्रेडिट '@b_lawan_klanthong' नाम की टिकटॉक यूजर को दिया था.    

'@b_lawan_klanthong' टिकटॉक यूजर ने ये वीडियो 5 नवंबर, 2024 को पोस्ट किया था. साथ ही, ये भी बताया था कि ये वीडियो थाईलैंड के मनोरोम जिले में स्थित 'Hang Nam Sakhon Intersection' का है.

Advertisement

इस वीडियो के बारे में नवंबर में कई न्यूज रिपोर्ट भी छपी थीं.

मलेशिया के प्रमुख चीनी भाषा के अखबार Sin Chew Daily के मुता​बिक, ये थाईलैंड के Chai Nat सूबे के एक हाइवे का वीडियो है.    

टिकटॉक यूजर '@b_lawan_klanthong' ने इस वीडियो को पोस्ट करते समय जिस 'Hang Nam Sakhon Intersection' का जिक्र किया था, वो Chai Nat सूबे में ही है.  

हमने गूगल मैप्स पर इस लोकेशन की तस्वीरें देखीं. हमने देखा कि इस जगह पर भी वायरल वीडियो की तरह पीले रंग की छत वाले बस स्टॉप हैं.

साफ है, थाईलैंड के एक वीडियो को भारत का बताकर महाकुंभ के संदर्भ में पेश किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement