क्या नागपुर के पोलिंग बूथ पर लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान एक शख्स ने ईवीएम पर स्याही फेंक दी? लोकसभा चुनाव के पहले चरण में महाराष्ट्र की नागपुर सीट पर 19 अप्रैल 2024 को मतदान हुए हैं. वोटिंग के बीच कथित तौर पर हुई इस घटना का एक चौंका देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
किसी पोलिंग बूथ पर शूट हुए इस वीडियो में नीली स्याही से रंगी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के सामने एक शख्स को “ईवीएम मशीन मुर्दाबाद. ईवीएम मशीन नहीं चलेगा. ईवीएम मशीन जला दो” जैसे नारे लगाते देखा जा सकता है. बूथ पर हंगामा होते देख, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी इस व्यक्ति के हाथ-पैर पकड़कर उसे जबरन उठाकर पुलिस की गाड़ी में ले जाते हैं.
फेसबुक पर ये वीडियो शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, “Big Breaking news नागपुर शहर में इस युवा ने ईवीएम मशीन पर स्याही फेंक कर ईवीएम के खिलाफ की नारेबाजी. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस खन्ना द्वारा कल ईवीएम पर फैसला सुरक्षित रखा गया.” ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये साल 2019 में महाराष्ट्र में हुई एक घटना का पुराना वीडियो है, जिसे लोकसभा चुनाव से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इस वीडियो के बारे में छपी अक्टूबर 2019 की कुछ खबरें मिलीं, जिनमें वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट मौजूद है. दरअसल, ये घटना महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान एक मतदान केंद्र पर हुई थी. वीडियो में दिख रहे शख्स बहुजन समाज पार्टी के नेता सुनील खांबे हैं, जिन्होंने ठाणे के एक मतदान केंद्र पर जाकर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर स्याही फेंक दी थी.
‘आजतक’ की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना 21 अक्टूबर 2019 को ठाणे शहर के सिविल अस्पताल के पास बनाए गए एक पोलिंग बूथ पर हुई थी. तब बीएसपी नेता सुनील खांबे ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से चुनाव कराए जाने की प्रक्रिया का विरोध करते हुए एक ईवीएम पर स्याही फेंक दी और जमकर ‘ईवीएम मशीन मुर्दाबाद’ के नारे लगाए. ये देख मौके पर मौजूद पुलिस ने खांबे को गिरफ्तार कर लिया था. उस वक्त न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ ने वायरल वीडियो का लंबा वर्जन ट्वीट ) किया था और इस बारे में खबर भी छापी थी.
साफ है, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के वक्त ईवीएम पर स्याही फेंकते शख्स के करीब पांच साल पुराने वीडियो को लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़कर पेश किया जा रहा है.