Advertisement

फैक्ट चेक: प्रेमी के पिता से शादी करने वाली बिहार की महिला की ये कहानी है टोटल फर्जी

कई लोग तस्वीर में दिख ही महिला और पुरुष के बारे में आपत्तिजनक कमेंट भी कर रहे हैं. वहीं कई लोग लड़की को लालची भी कह रहे हैं. 'बिहार में सरकारी नौकरी का क्रेज देखिए' जैसे कैप्शंस के साथ भी ये तस्वीरें खूब शेयर हो रही हैं. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि तस्वीरों में दिख रही महिला और पुरुष मध्य प्रदेश के हरदा जिले के रहने वाले हैं. इन तस्वीरों के साथ जो कहानी शेयर हो रही है, वो पूरी तरह फर्जी है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये तस्वीरें बिहार के अररिया की एक युवती की हैं जिसने पैसों के लालच में अपने प्रेमी के पिता से शादी कर ली.
सच्चाई
ये तस्वीरें मध्य प्रदेश के हरदा जिले की एक महिला की हैं जिनकी हाल ही में शादी हुई थी. तस्वीरों के साथ बताई जा रही कहानी पूरी तरह फर्जी है और अररिया में ऐसा कुछ नहीं हुआ है.
ज्योति द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

'#प्रेमिका_बनी_मां' जैसे सनसनीखेज हैशटैग्स के साथ सोशल मीडिया पर बिहार के अररिया की एक युवती की कथित कहानी खूब वायरल हो रही है. कहानी के मुताबिक, बिहार के अररिया में नेहा नामक युवती ने सुमंत नाम के अपने प्रेमी के पिता राजा राम प्रसाद से सिर्फ इसलिए शादी रचा ली क्योंकि वो सरकारी नौकरी करते थे जबकि सुमंत बेरोजगार था.

इस वायरल कहानी के साथ लोग एक महिला और एक पुरुष की, एक-दूसरे को माला पहनाते हुए तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

खबर लिखे जाने तक ऐसे ही एक पोस्ट को करीब 15 हजार लोग लाइक कर चुके थे और 900 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके थे. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां  देखा जा सकता है.  

कई लोग तस्वीर में दिख ही महिला और पुरुष के बारे में आपत्तिजनक कमेंट भी कर रहे हैं. वहीं कई लोग लड़की को लालची भी कह रहे हैं. 'बिहार में सरकारी नौकरी का क्रेज देखिए' जैसे कैप्शंस के साथ भी ये तस्वीरें खूब शेयर हो रही हैं. 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि तस्वीरों में दिख रही महिला और पुरुष मध्य प्रदेश के हरदा जिले के रहने वाले हैं. इन तस्वीरों के साथ जो कहानी शेयर हो रही है, वो पूरी तरह फर्जी है. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

हमने वायरल हो रही तस्वीरों में से एक को रिवर्स सर्च किया. ऐसा करने से हमें एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो मिला जिसमें वायरल तस्वीर वाले माला पहने हुए महिला और पुरुष  नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर हमें एक इंस्टाग्राम अकाउंट का वॉटरमार्क दिखा.

Advertisement

थोड़ी खोजबीन करने से हमें पता लगा कि ये हरदा, मध्य प्रदेश में रहने वाले एक सब इंस्पेक्टर के इंस्टाग्राम अकाउंट का वॉटरमार्क है. हालांकि वर्तमान में वायरल वीडियो इस अकाउंट पर नहीं है.

अकाउंट पर मौजूद एक वीडियो के थंबनेल में हमें एक व्यक्ति की फोटो दिखी. खास बात ये है कि इसी व्यक्ति की फोटो, वायरल तस्वीरों में भी पीछे दीवार पर टंगी दिखती है. पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, ये उनके (सब इंस्पेक्टर के) पिता हैं. ये देखकर हमें लगा कि हो सकता है वायरल वीडियो इसी इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया हो.

ये देखकर हमने हरदा के इस सब इंस्पेक्टर को कॉल किया. उन्होंने हमें बताया कि वीडियो में दिख रहे दंपति उनकी बहन और बहनोई हैं. उन्होंने आजतक को वीडियो के पीछे की पूरी कहानी बताई. उन्होंने बताया, "मेरी बहन के पति का बीमारी के चलते निधन हो गया था. 19 जनवरी, 2025 को उनकी दूसरी शादी हुई. शादी का एक वीडियो मैंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने उसे बिहार की एक मनगढ़ंत कहानी के साथ वायरल कर दिया."  उन्होंने बताया कि तस्वीरों पर किए जा रहे भद्दे कमेंट्स की वजह से उनका पूरा परिवार तनावग्रस्त है. लगातार उनके परिचित उन्हें इन अभद्र सोशल मीडिया पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट भेज रहे हैं.

Advertisement

सब इंस्पेक्टर ने हमें अपनी बहन की शादी की कुछ तस्वीरें भी भेजीं, जो वायरल तस्वीरों से काफी मिलती-जुलती हैं. ऐसी ही एक तस्वीर नीचे देखी जा सकती है. 

आजतक के अररिया संवाददाता अमरेंद्र कुमार सिंह ने हमें बताया कि अररिया में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है. 

साफ है, मध्य प्रदेश में हुई एक युवती की शादी की तस्वीरों को बिहार की एक झूठी कहानी के साथ शेयर किया जा रहा है.

(नोट: हमने मध्य प्रदेश के सब इंस्पेक्टर के अनुरोध पर इस स्टोरी में उनके परिवार की पहचान को गुप्त रखा है)

(इनपुट: हरदा से लोमेश गौर) 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement