सोशल मीडिया पर दो अलग-अलग क्लिप्स को जोड़कर बना एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसके जरिये यूपी पुलिस की यूजर्स खूब तारीफ कर रहे हैं. वीडियो की शुरूआत में किसी सड़क यूनिफॉर्म पहने कुछ लड़कियों को निकलते देखा जा सकता है. इतने में एक बाइकसवार आदमी लड़कियों के बगल से निकलता है और एक लड़की को गलत तरीके से छूकर बाइक भगा ले जाता है.
वीडियो में इसके बाद एक दूसरी क्लिप आती है जिसमें कुछ पुलिसकर्मी, कान पकड़े एक आदमी को भरे बाजार से डंडे मारते हुए ले जाते दिखते हैं.
कहा जा रहा है कि ये दोनों वीडियो यूपी के हैं, जहां एक मुस्लिम शख्स को स्कूल जाती लड़कियों को छेड़ने पर योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने बुरी तरह पीटा और उसकी परेड निकाली.
वीडियो को शेयर करते हुए लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, “ये हैं अब्दुल मियां जिनका दैनिक काम था स्कूल जाती हुई लड़कियों से छेड़छाड़ करना, एक दिन ये घटना गली में लगे cctv में कैद हुई. योगी जी की पुलिस को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने अब्दुल को बाजार का विहार करवाते हुए छित्तर परेड़ की”.
इसी तरह के अलग-अलग कैप्शन्स के साथ ये वीडियो एक्स और फेसबुक पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये दोनों क्लिप्स अलग-अलग घटनाओं से जुड़ी हैं, जिनका यूपी से कोई संबंध नहीं है. पहली क्लिप महाराष्ट्र के परभणी की है, वहीं दूसरी एमपी के गाडरवारा की.
पहली क्लिप
इस वीडियो को रिवर्स सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर 9 दिसंबर 2024 की ABP MAJHA की एक वीडियो रिपोर्ट मिली. इसमें लड़की से छेड़छाड़ की इस घटना को महाराष्ट्र के परभणी जिले का बताया गया है. मराठी मीडिया संस्था ‘सकाल’ ने भी अपनी यूट्यूब रिपोर्ट में इस घटना को परभणी का बताया है.
इस मामले को लेकर 9 दिसंबर को छपी एक मराठी खबर में बताया गया है कि ये वीडियो परभणी में बरडोली रोड के पास का है, जहां 6 दिसंबर को असलम नाम के एक आदमी ने कॉलेज में पढ़ रही एक लड़की को छेड़ा था. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
शहर के नानलपेठ पुलिस थाने में इसे लेकर केस भी दर्ज हुआ था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. जानकारी की पुष्टि करने के लिए हमने नानलपेठ पुलिस थाने के इंस्पेक्टर चितांबर कामठेवाड़ से बात की और उन्हें वायरल वीडियो भेजा. उन्होंने भी आजतक से बातचीत में यही कहा कि वीडियो परभणी का ही है और घटना 6 दिसंबर की है. कामठेवाड़ ने हमें बताया कि मामले में आरोपी ने नशे की हालत में लड़की को छेड़ा था और पुलिस उसे गिरफ्तार कर चुकी है.
दूसरी क्लिप
खोजबीन करने पर हमें ये वीडियो “gadarwar.wale_mp.49” नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल पर मिला. गाडरवारा, मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले की तहसील है. 9 दिसंबर को पोस्ट किए गए इस वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, गाडरवारा में हुई एक हत्या के मामले से संबंधित है जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था.
कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें इस मामले के बारे में यूट्यूब पर कुछ वीडियो रिपोर्ट्स मिलीं. इनमें वायरल वीडियो के साथ बताया गया है कि गाडरवारा में 40 हजार रुपए के लेनदेन को लेकर मधुर चौरसिया नाम के एक शख्स की हत्या कर दी गई थी. इसके आरोप में पुलिस ने विकास कुचबंदिया नाम के युवक को गिरफ्तार किया था. कुछ खबरों में बताया गया है कि प्रकरण के आरोपी विकास नीरस (कुचबंदिया) का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा था. उसने उस्तरे से मधुर का गला काट कर हत्या कर दी थी.
आजतक के नरसिंहपुर के संवाददाता ने भी इस बात की पुष्टि की कि ये वीडियो गाडरवारा का ही है जब पुलिस ने मर्डर के आरोपी को गिरफ्तार किया था.
इस तरह ये बात स्पष्ट हो जाती है दो वीडियो क्लिप्स को जोड़कर बनाए एक वीडियो के जरिये भ्रामक दावा किया जा रहा है.