छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 4 मार्च को ईसाई समुदाय और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई थी. धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता एक चर्च में घुस गए थे और उन्होंने वहां जमकर हंगामा मचाया. इस घटना में लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,जिसमें कुछ लोग एक शख्स को लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं. कई लोग इस वीडियो को छत्तीसगढ़ में पादरी की पिटाई का बता रहे हैं.
वीडियो को शेयर कर एक ‘X’ यूजर ने लिखा, “आज सुबह 7.30 बजे छत्तीसगढ़ राज्य में आरएसएस, बीजेपी और बजरंग दल से जुड़े गुंडों ने 3 पादरी पर लाठियों से हमला कर उनके हाथ-पैर तोड़ दिए, उनकी हालत गंभीर है. अगर ये सच है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.” इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो एक साल से ज्यादा पुराना है और पंजाब का है. ये आपसी रंजिश की घटना थी जिसके चलते दो गुट आपस में भिड़ गए थे. इस घटना का छत्तीसगढ़ से कोई लेना-देना नहीं है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें फरवरी, 2023 में छपी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. ‘पंजाब केसरी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित शख्स का नाम सोनू कुमार है. पेशे से मजदूर सोनू, संगरूर के जगतपुरा बस्ती गांव का रहने वाला है. ये घटना 15 फरवरी, 2023 की है जब सोनू अपने बेटे के साथ गीजर लेने अपने पिता गुरचरण सिंह के घर जा रहा था.
इसी दौरान चार-पांच लोगों ने लोहे की पाइप से उस पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में सोनू के हाथ-पैर टूट गए और वो बुरी तरह से घायल हो गया. सोनू को बठिंडा स्थित एम्स हस्पताल में दाखिल करवाया गया. इस घटना में शामिल सभी आरोपी पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गए थे.
इस घटना पर छपी ‘दैनिक भास्कर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपी पीड़ित के ही गांव के रहने वाले थे. सोनू और आरोपियों के बीच हुई इस घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया गया है. पुलिस ने इस मामले में कुल छह लोगों को नामजद किया था. इसमें मलकीत कौर नाम की महिला समेत मनी सिंह, कुलदीप सिंह, लवी सिंह, गोपाल सिंह और अमरीक सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया गया था.
कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें इस घटना के बारे में ‘News18 Punjab/Haryana/Himachal’ की एक वीडियो रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना 15 फरवरी 2023 की है और पंजाब के संगरूर जिले की है. इसमें भी दोनों पक्षों के बीच में झगड़े की वजह पुरानी रंजिश को बताया गया है.
इस घटना का वीडियो कुछ समय पहले भी एक भ्रामक दावे के साथ वायरल हुआ था. हमने उस वक्त भी इस घटना की सच्चाई बताई थी.
साफ है, पंजाब में आपसी रंजिश की पुरानी घटना के वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. (रिपोर्ट - आशीष कुमार)