Advertisement

फैक्ट चेक: मेरठ हत्याकांड वाले सौरभ के शव के टुकड़ों का नहीं है ये वीडियो, कहानी कुछ और है

मांस के टुकड़े बरामद करते पुलिसकर्मियों का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. वीडियो किसी घर का लगता है जहां एक कमरे में जगह-जगह मांस के टुकड़े पड़े दिख रहे हैं. लोगों की मानें तो ये मेरठ हत्याकांड वाले सौरभ के शव के टुकड़े हैं, जिसे उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने ब्वॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर मार डाला था.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में पुलिस को मेरठ हत्याकांड वाले सौरभ के शव के टुकड़े बरामद करते हुए देखा जा सकता है.
सच्चाई
ये वीडियो अक्टूबर 2024 का है, जब ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके में एक कारखाने से किसी जानवर का मांस बरामद हुआ था.
संजना सक्सेना
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

मांस के टुकड़े बरामद करते पुलिसकर्मियों का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. वीडियो किसी घर का लगता है जहां एक कमरे में जगह-जगह मांस के टुकड़े पड़े दिख रहे हैं. लोगों की मानें तो ये मेरठ हत्याकांड वाले सौरभ के शव के टुकड़े हैं, जिसे उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने ब्वॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर मार डाला था. 

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो का मेरठ हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं है. ये अक्टूबर 2024 का वीडियो है, जब ग्रेटर नोएडा के एक रिहायशी इलाके में गोमांस रखे जाने की सूचना मिलने पर पुलिस जांच करने गई थी. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें एक यूट्यूब शॉर्ट मिला. इसमें वायरल वीडियो पर ‘happy.tyagi.587’ नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट का वाटरमार्क दिख रहा है. 

इस क्लू की मदद से हमें इसी नाम का एक इंस्टाग्राम अकाउंट मिला, जिसपर वायरल वीडियो 29 अक्टूबर, 2024 को शेयर किया गया था. वायरल वीडियो में पुलिसकर्मियों के आगे-आगे एक शख्स चलता हुआ दिखाई दे रहा है. ये शख्स खुद हैप्पी त्यागी ही हैं. हैप्पी ने ऐसे कई वीडियो शेयर किए हैं जिसमें वो घायल गायों का इलाज करते हुए और उनकी जान बचाते दिख रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मेरठ में मुस्कान रस्तोगी ने 3 मार्च की रात को अपने पति सौरभ की हत्या की थी. इतना तो यहीं साफ हो जाता है कि वायरल हो रहा वीडियो, मेरठ हत्याकांड से महीनों पहले का है. 

इसके बाद हमें हैप्पी त्यागी का फेसबुक अकाउंट मिला, जिसमें दिए गए फोन नंबर पर हमने हैप्पी से संपर्क किया. हैप्पी, ‘जीवन अर्पण’ नाम का एक एनजीओ चलाते हैं, जो गौसेवा करता है. 

हैप्पी ने हमें बताया कि वायरल हो रहा वीडियो अक्टूबर 2024 का है. तब, हैप्पी को किसी से खबर मिली थी कि ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में एक रिहायशी इलाके में गाय का मांस रखा जा रहा है. सूचना मिलने पर वो पुलिस को लेकर उस इलाके में चल रहे एक कारखाने गए थे. वहां से किसी जानवर का मांस भी बरामद हुआ था, लेकिन पक्के तौर पर ये नहीं कहा जा सकता कि वो मांस गाय का था. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने कारखाने का लाइसेंस रद्द कर दिया था. 

साफ है, वायरल हो रहे वीडियो का मेरठ हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं है. 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement