Advertisement

फैक्ट चेक: प्लेन क्रैश के इस वीडियो का लॉस एंजिल्स में लगी आग से नहीं है कोई लेना-देना

अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी भयानाक आग से अभी तक 16 लोगों की जान जा चुकी है और 12,000 से अधिक इमारतें जलकर खाक हो गई हैं.  फायर फाइटर्स आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं, लेकिन तेज हवाओं की वजह से उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ये विनाशकारी आग कैसे लगी, इसकी जांच अभी चल रही है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो लॉस एंजिल्स का है, जहां एक फायर फाइटर प्लेन आग बुझाने में मदद कर रहा था लेकिन वो खुद आग की चपेट में आकर क्रैश हो गया.
सच्चाई
ये लॉस एंजिल्स का नहीं, बल्कि दक्षिण अमेरिकी देश चिली का जनवरी 2024 का वीडियो है.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी भयानाक आग से अभी तक 16 लोगों की जान जा चुकी है और 12,000 से अधिक इमारतें जलकर खाक हो गई हैं.  फायर फाइटर्स आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं, लेकिन तेज हवाओं की वजह से उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ये विनाशकारी आग कैसे लगी, इसकी जांच अभी चल रही है.

Advertisement

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो को लॉस एंजिल्स में लगी आग से जोड़कर खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में किसी सड़क पर एक बेकाबू प्लेन को क्रैश होते देखा जा सकता है. कहा जा रहा है कि ये वीडियो लॉस एंजिल्स का है, जहां ये फायर फाइटर प्लेन आग बुझाने का काम कर रहा था. लेकिन इसी दौरान ये प्लेन खुद उस आग की चपेट में आ गया और जलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

इस दावे के साथ ये वीडियो फेसबुक और एक्स पर सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो लॉस एंजिल्स का नहीं, बल्कि दक्षिण अमेरिकी देश चिली का जनवरी 2024 का वीडियो है.

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो जनवरी 2024 की कई न्यूज रिपोर्ट्स में मिला. इन खबरों में जो वीडियो है उसे देखकर पता चलता है कि वायरल वीडियो, मूल वीडियो का मिरर वर्जन है.

Advertisement

खबरों के अनुसार, ये वीडियो चिली के टैल्का शहर का है जहां 15 जनवरी 2024 को एक एयरपोर्ट के पास हाइवे पर ये प्लेन क्रैश हो गया था. ये हादसा तब हुआ जब ये प्लेन आग को काबू करने के लिए कहीं जा रहा था. पायलट, प्लेन पर से अपना कंट्रोल खो बैठा था जिस वजह से ये घटना हुई. हादसे में पायलट की मौत हो गई थी और सड़क पर मौजूद चार लोग घायल हो गए थे.

 

इस मामले पर उस समय डेली मेल और अल जजीरा ने भी खबरें छापी थीं.

साफ है, वायरल वीडियो का लॉस एंजिल्स में लगी आग से कोई संबंध नहीं है. ये एक साल पुराना चिली का वीडियो है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement