Advertisement

फैक्ट चेक: जनसैलाब के बीच फूल बरसाते बुलडोजरों का ये वीडियो भारत जोड़ो न्याय यात्रा का नहीं है  

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी की यात्रा का बुलडोजर से फूल बरसाते हुए भव्य स्वागत किया जा रहा है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो भारत जोड़ो न्याय यात्रा का है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का बुलडोजर से फूल बरसाते हुए भव्य स्वागत किया गया.
सच्चाई
ये कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की हरियाणा में निकाली गई रैली का वीडियो है.
संजना सक्सेना
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो शेयर करते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लोगों का भरपूर साथ मिल रहा है. वीडियो में जनसैलाब के बीच से एक काफिला गुजरता दिखाई दे रहा है जिस पर बुलडोजर से फूल बरसाए जा रहे हैं. फेसबुक पर इसे शेयर करते हुए  एक व्यक्ति ने लिखा, “आजाद भारत मे ऐसा जोशीला स्वागत शायद ही किसी नेता का हुवा होगा जैसा Rahul Gandhi जी का हो रहा है. #BharatJodoNyayYatra.”

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो न तो भारत जोड़ो न्याय यात्रा का है, और न ही इस इस रैली में राहुल गांधी मौजूद थे. दरअसल, ये कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की हरियाणा में निकाली गई रैली का वीडियो है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 7 जनवरी के एक फेसबुक पोस्ट में मिला. यहां दी गई जानकारी के मुताबिक ये वीडियो कांग्रेस नेता दीपेन्द्र सिंह हुड्डा की बरोदा में हुई रैली का है. बरोदा हरियाणा के सोनीपत जिले में स्थित एक गांव है.

इस जानकारी की मदद से खोजने पर हमें बरोदा में हुई दीपेन्द्र हुड्डा की रैली के और भी कई वीडियो मिले. इनमें ऊंट पर बैठे दो लोगों के साथ चल रहे काफिले और फूल बरसाते बुलडोजर देखे जा सकते हैं, जो वायरल वीडियो में भी मौजूद हैं.

Advertisement
इसके बाद हमें इस बारे में छपी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. इनके मुताबिक हरियाणा के बरोदा में 7 जनवरी को कांग्रेस की जन आक्रोश रैली निकाली गई थी. इस दौरान कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ऊंट पर सवार होकर आए थे और काफिले के साथ रैली में घोड़े भी मौजूद थे. इस दौरान जेसीबी से फूल बरसा कर उनका स्वागत किया गया था. खबरों के मुताबिक रैली में उमड़े जनसैलाब  में महिलाएं भी बड़ी संख्या मौजूद थीं. रैली में हुड्डा के अलावा बरोदा से कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल  भी  थे जिन्होंने भाषण भी दिया था.

इसके अलावा, दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने भी इस रैली में शामिल हुए लोगों का धन्यवाद करते हुए इंस्टाग्राम पर इस रैली का वीडियो पोस्ट किया था.

राहुल गांधी ने 14 जनवरी को मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की थी, जो 15 राज्यों से गुजरते हुए 6,713 किलोमीटर का सफर तय कर 20 मार्च को मुंबई  में खत्म होगी. 8 फरवरी को ये यात्रा ओडिशा से छत्तीसगढ़ पहुंची.

साफ है, कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा की हरियाणा में निकाली गई एक रैली को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का बताकर पेश किया जा रहा है.

 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement