Advertisement

फैक्ट चेक: बस में लड़की से छेड़छाड़ का ये वीडियो स्क्रिप्टेड है, असली घटना मान कर लोगों ने किया शेयर

सोशल मीडिया पर इस समय एक बस में लड़की से छेड़छाड़ का एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में दो लड़के, एक लड़की को गलत तरीके से छूते हुए नजर आ रहे हैं. लड़की असहज हो रही है. इसके बाद वीडियो बनाने वाले शख्स को दोनों लड़कों से बहस करते हुए भी सुना जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो दिल्ली का है, जहां एक बस में दो लड़के सरेआम एक लड़की को छेड़ रहे हैं.
सच्चाई
लड़की से छेड़छाड़ का वीडियो किसी असली घटना का नहीं है. ये एक स्क्रिप्टेड वीडियो जिसे अमन बेनीवाल नाम के यूट्यूबर ने मनोरंजन के लिए बनाया है.
सत्यम तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

सोशल मीडिया पर इस समय एक बस में लड़की से छेड़छाड़ का एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में दो लड़के, एक लड़की को गलत तरीके से छूते हुए नजर आ रहे हैं. लड़की असहज हो रही है. इसके बाद वीडियो बनाने वाले शख्स को दोनों लड़कों से बहस करते हुए भी सुना जा सकता है. वीडियो  को शेयर करने वालों का दावा है कि ये दिल्ली की एक बस का वीडियो है.

Advertisement

वायरल वीडियो को शेयर कर दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए एक यूजर ने लिखा, दिल्ली की बस में लड़की को छेड़ रहे दरिंदे, क्या @delhipolice का डर खत्म है।” कई अन्य पोस्ट्स में यूजर दिल्ली पुलिस, बीजेपी, आम आदमी पार्टी को टैग करते हुए छेड़छाड़ करने वाले लड़कों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

मगर आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि लड़की से छेड़छाड़ का ये वीडियो किसी असली घटना का नहीं है. ये एक स्क्रिप्टेड वीडियो जिसे अमन बेनीवाल नाम के यूट्यूबर ने मनोरंजन के लिए बनाया था.

कैसे पता चली सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसका पूरा वर्जन यूट्यूब पर मिल गया. अमन बेनीवाल नाम के यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को 23 फरवरी 2023 को अपलोड किया गया था. करीब 13 मिनट के इस वीडियो में लड़की से छेड़छाड़ करने वाले लड़कों को एक शख्स रोकता है, उन्हें डांटता और फिर पीट देता है. वीडियो में आगे लड़की भी इन लड़कों को थप्पड़ मारती है. वीडियो के अंत में छेड़छाड़ का विरोध करने वाला शख्स लड़कों से माफी मंगवाता है और उन्हें पुलिस के हवाले करने की धमकी देता है.

Advertisement

 

मगर गौर से देखने पर 00:27 के मार्क पर हमें एक डिस्क्लेमर नजर आया. इसके अनुसार ये वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया है, यानी ये किसी सच्ची घटना से संबंधित नहीं है. यहां ये बात स्पष्ट हो गई कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है.

अमन बेनीवाल के फेसबुक पेज के अनुसार, वो एक डिजिटल क्रिएटर हैं और दिल्ली में रहते हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर हमें और भी कई वीडियो मिले जिनमें वायरल वीडियो में नजर आ रहे लोगों को देखा जा सकता है. हमने अमन बेनीवाल से संपर्क किया है, उनका जवाब आने पर खबर को अपडेट किया जाएगा.

इस तरह ये साफ हो जाता है कि दिल्ली की बस में लड़की के साथ छेड़छाड़ का वीडियो स्क्रिप्टेड है. इसे असली घटना का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement