महिला के साथ कथित तौर पर उसके ससुराल वालों की बर्बरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये महिला किसी कच्चे इलाके में एकत्र हुए गन्दे पानी में लेटी है. उसके हाथ-पैर बंधे हुए हैं, और वो काफी रो रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि शादी के बाद बच्चा पैदा ना होने के कारण इस मुस्लिम महिला के पति और सास काफी नाराज थे.
किसी पीर बाबा के कहने पर ससुराल वालों ने जबरन महिला के हाथ-पैर बांध कर उसके साथ ऐसा किया. हालांकि, एक व्यक्ति मौके पर पहुंच कर इस पूरे मंजर को शूट कर लेता है. इसके बाद वो ससुराल वालों के साथ मारपीट कर महिला को अपने साथ ले जाता है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, "देख लो झार फुक वाले पीर बाबा ने बोला 12 दिन लड़की को पानी में डूबा के रखो तो बच्चा पैदा हो जाएगा. मुस्लिम लड़की को उसके सास और शोहर ने कुल 6 दिन से पानी में जबरन हाथ पैर बांधकर पानी में डूबा के रखा था. वीडियो को पूरा देखें." ऐसे ही एक ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
'आजतक' फैक्ट चेक ने पाया कि ये एक स्क्रिप्टेड वीडियो है जिसे झूठी कहानी के साथ शेयर किया जा रहा है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
कीफ्रेम सर्च की मदद से हमें इस वीडियो का लंबा वर्जन अंकुर जतुस्करन नाम के एक फेसबुक अकाउंट पर मिला. यहां इसे 16 दिसंबर 2022 को शेयर किया गया था. वीडियो में करीब 30 सेकंड के बाद एक डिस्क्लेमर देखा जा सकता है. इसमें बताया गया है कि ये वीडियो लोगों के मनोरंजन के लिये बनाया गया है.
अंकुर जतुस्करन उर्फ अंकुर शर्मा सोनीपत, हरियाणा के रहने वाले हैं. वो खुद को 'वीडियो क्रिएटर' बताते हैं. उनकी तस्वीर देख कर साफ होता है कि वायरल वीडियो में ससुराल वालों से मारपीट कर लड़की को बचाने वाले शख्स वहीं हैं.
अंकुर के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर इस तरह के कई स्क्रिप्टेड वीडियो मौजूद हैं. इन वीडियो में वो खुद भी एक्टिंग करते हैं. इसके अलावा, हमें उनके फेसबुक पेज पर वायरल वीडियो से मिलता-जुलता एक और वीडियो मिला. इसमें एक दूसरी महिला के ससुराल वाले बच्चा ना होने पर उसे जबरदस्ती पानी में डुबो कर रखते हैं. इस बार भी अंकुर ससुराल वालों के साथ मारपीट कर महिला को बचा लेते हैं.