Advertisement

फैक्ट चेक: बच्चा ना होने पर मुस्लिम लड़की के साथ बर्बरता करते ससुरालवालों का ये वीडियो स्क्रिप्टेड है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला किसी कच्चे इलाके में एकत्र हुए गन्दे पानी में लेटी है. उसके हाथ-पैर बंधे हुए हैं. दावा किया जा रहा है कि शादी के बाद बच्चा पैदा ना होने के कारण इस मुस्लिम महिला के पति और सास काफी नाराज थे.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शादी के बाद बच्चा ना होने पर एक मुस्लिम लड़की को उसके ससुराल वालों ने छह दिनों तक पानी में डुबो कर रखा.
सच्चाई
ये एक स्क्रिप्टेड वीडियो है. इसे झूठी कहानी के साथ शेयर किया जा रहा है.
संजना सक्सेना
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

महिला के साथ कथित तौर पर उसके ससुराल वालों की बर्बरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये महिला किसी कच्चे इलाके में एकत्र हुए गन्दे पानी में लेटी है. उसके हाथ-पैर बंधे हुए हैं, और वो काफी रो रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि शादी के बाद बच्चा पैदा ना होने के कारण इस मुस्लिम महिला के पति और सास काफी नाराज थे.

Advertisement

किसी पीर बाबा के कहने पर ससुराल वालों ने जबरन महिला के हाथ-पैर बांध कर उसके साथ ऐसा किया. हालांकि, एक व्यक्ति मौके पर पहुंच कर इस पूरे मंजर को शूट कर लेता है. इसके बाद वो ससुराल वालों के साथ मारपीट कर महिला को अपने साथ ले जाता है. 

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, "देख लो झार फुक वाले पीर बाबा ने बोला 12 दिन लड़की को पानी में डूबा के रखो तो बच्चा पैदा हो जाएगा. मुस्लिम लड़की को उसके सास और शोहर ने कुल 6 दिन से पानी में जबरन हाथ पैर बांधकर पानी में डूबा के रखा था. वीडियो को पूरा देखें." ऐसे ही एक ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

'आजतक' फैक्ट चेक ने पाया कि ये एक स्क्रिप्टेड वीडियो है जिसे झूठी कहानी के साथ शेयर किया जा रहा है. 

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?
कीफ्रेम सर्च की मदद से हमें इस वीडियो का लंबा वर्जन अंकुर जतुस्करन नाम के एक फेसबुक अकाउंट पर मिला. यहां इसे 16 दिसंबर 2022 को शेयर किया गया था. वीडियो में करीब 30 सेकंड के बाद एक डिस्क्लेमर देखा जा सकता है. इसमें बताया गया है कि ये वीडियो लोगों के मनोरंजन के लिये बनाया गया है. 

अंकुर जतुस्करन उर्फ अंकुर शर्मा सोनीपत, हरियाणा के रहने वाले हैं. वो खुद को 'वीडियो क्रिएटर' बताते हैं. उनकी तस्वीर देख कर साफ होता है कि वायरल वीडियो में ससुराल वालों से मारपीट कर लड़की को बचाने वाले शख्स वहीं हैं. 

अंकुर के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर इस तरह के कई स्क्रिप्टेड वीडियो मौजूद हैं. इन वीडियो में वो खुद भी एक्टिंग करते हैं. इसके अलावा, हमें उनके फेसबुक पेज पर वायरल वीडियो से मिलता-जुलता एक और वीडियो मिला. इसमें एक दूसरी महिला के ससुराल वाले बच्चा ना होने पर उसे जबरदस्ती पानी में डुबो कर रखते हैं.  इस बार भी अंकुर ससुराल वालों के साथ मारपीट कर महिला को बचा लेते हैं. 

इन दोनों वीडियो में मौजूद डिस्क्लेमर से साफ होता है कि ये कोई असली घटना नहीं, बल्कि स्क्रिप्टेड है. साल 2022 में अंकुर ने बच्चे का अपहरण करते रंगे हाथों पकड़ी गई लड़की का एक स्क्रिप्टेड वीडियो बनाया था. कई लोग इसे असली घटना बताते हुए सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे थे. उस समय भी इंडिया टुडे ने इस वीडियो की सच्चाई बताई थी जिसे यहां (देखा जा सकता है. 

 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement