Advertisement

फैक्ट चेक: दुकान से गहने चोरी कर रहे नकाबपोश लोगों का ये वीडियो फ्रांस का नहीं है

सोशल मीडिया पर कई वीडियो इस हिंसा से जोड़कर शेयर किये जा रहे हैं. कुछ नकाबपोश चोरों का एक ऐसा ही वीडियो काफी वायरल है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो ये घटना फ्रांस में हुई है जहां प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एक गहने की दुकान लूट ली. इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये कैलिफोर्निया में हुई एक घटना का पुराना वीडियो है. इसका फ्रांस से कोई लेना-देना नहीं.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे फ्रांस में प्रदर्शनकारियों ने एक गहने की दुकान को लूट लिया.
सच्चाई
ये कैलिफोर्निया में फरवरी 2022 में एक गहने की दुकान पर हुई चोरी का वीडियो है. इसका फ्रांस से कोई लेना-देना नहीं है.
संजना सक्सेना
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

फ्रांस में एक किशोर की पुलिसकर्मी द्वारा हत्या के बाद भड़की हिंसा अब थमती दिखाई दे रही है. हिंसा और आगजनी के लिए अब तक 3,354 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 

सोशल मीडिया पर कई वीडियो इस हिंसा से जोड़कर शेयर किये जा रहे हैं. कुछ नकाबपोश चोरों का एक ऐसा ही वीडियो काफी वायरल है. इसमें हुडी और मास्क पहने करीब 10-12 लोगों का समूह दौड़ते हुए एक दुकान में घुसता है और कुछ सामान चुराकर वहां से फरार हो जाता है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो ये घटना फ्रांस में हुई है जहां प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एक गहने की दुकान लूट ली.

Advertisement

एक व्यक्ति ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए अंग्रेजी में लिखा, "फ्रांस में एक गहने की दुकान में लूटपाट. फ्रांस के लोगों की आजीविका नष्ट की जा रही है. सरकार कार्रवाई करने को तैयार नहीं है. इसका अंत अच्छा नहीं होगा." ऐसे कुछ पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये कैलिफोर्निया में हुई एक घटना का पुराना वीडियो है. इसका फ्रांस से कोई लेना-देना नहीं.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो में दिख रही दुकान पर 'प्रेस्टीजियो' लिखा हुआ है. इस जानकारी की मदद से कीवर्ड सर्च करने पर हमें इस घटना के बारे में कई न्यूज रिपोर्ट मिलीं. इनके मुताबिक चोरी की ये घटना फरवरी, 2022, में कैलिफोर्निया के मर्सिड शहर में हुई थी. करीब 15 लोगों ने मिलकर मर्सिड मॉल के 'प्रेस्टीजियो ज्वेलर्स' से 180 हजार डॉलर के गहने लूट लिए थे. उस समय कई लोगों ने वायरल वीडियो का लंबा वर्जन शेयर किया था.

Advertisement

मर्सिड पुलिस डिपार्टमेंट ने 10 फरवरी, 2022, को अपने फेसबुक पेज पर इस घटना का एक दूसरे एंगल से शूट हुआ वीडियो शेयर किया था. इसके साथ पुलिस ने जानकारी दी थी कि नौ फरवरी, 2022, को करीब 10 से 15 नकाबपोश लोग 'प्रेस्टीजियो ज्वेलर्स' में चोरी कर वहां से फरार हो गए थे. साथ ही, बताया गया है कि चोरों ने हथौड़े से गहनों के शोकेस और दुकान में लगी कांच की खिड़कियां तोड़ दी थीं.  

'मर्सिड सन-स्टार' की खबर के मुताबिक इस घटना में किसी भी कर्मचारी या खरीदार को कोई चोट नहीं आई थी. रिपोर्ट में मर्सिड मॉल के प्रॉपर्टी मैनेजर मैक्स व्हिटली के हवाले से बताया गया है कि चोरों ने मुश्किल से डेढ़ मिनट में इस पूरी घटना को अंजाम दिया था. 19 अप्रैल 2022 की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था और बाकियों की तलाश जारी थी.  

मर्सिड के एक अन्य न्यूज आउटलेट ने चोरी के बाद शूट हुआ इस स्टोर का एक वीडियो शेयर किया था. इसमें टूटे हुए कांच के शोकेस और स्टोर में की गई तोड़फोड़ देखी जा सकती है. 

साफ है, कैलिफोर्निया में करीब एक साल पहले हुई घटना के वीडियो को फ्रांस का बता कर शेयर किया जा रहा है.  

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement