Advertisement

फैक्ट चेक: पाकिस्तानी समर्थक के साथ मारपीट का ये वीडियो भारत-पाकिस्तान मैच का नहीं है

भारत ने शनिवार को विश्व कप के लीग मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. इस बीच सोशल मीडिया पर इस जीत से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक ऐसा वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी पहने एक युवक को शख्स कुर्सी से मार रहा है.  लेकिन इसकी हकीकत क्या है, वो हम आपको बता रहे हैं.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
अहमदाबाद में हुए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तानी समर्थकों की पिटाई हुई.
सच्चाई
ये घटना एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हुए मैच की है.
फैक्ट चेक ब्यूरो
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

अहमदाबाद में हुए भारत-पाक मैच से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें किसी स्टेडियम के स्टैंड में कुछ लोगों के बीच मारपीट होती दिख रही है. वीडियो में एक आदमी, पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी पहने एक युवक को कुर्सी से मार रहा है. 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को भारत बनाम पाकिस्तान के हैशटैग के साथ शेयर किया जा रहा है. लोग कैप्शन में लिख रहे हैं,  “पाकिस्तानियों को कौन कूट रहे हैं”. 

Advertisement

आजतक ने अपनी पड़ताल में पाया कि इस वीडियो का भारत-पाक मैच से कोई लेना-देना नहीं है. दरअसल, ये घटना एशिया कप 2022 के दौरान अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हुए मैच की है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये सितंबर 2022 में छपी कई  खबरों में मिला. इन खबरों के मुताबिक, ये घटना पिछले साल यूएई में हुए एशिया कप के अफगानिस्तान-पाकिस्तान मुकाबले की है. उस वक्त भी सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया था.

7 सितंबर, 2022 को हुए इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 130 रनों का लक्ष्य दिया था. मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को जबरदस्त टक्कर दी. लेकिन इस रोमांचक मुकाबले को पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में एक विकेट से जीत लिया था. 

खबरों के मुताबिक, हार के बाद अफगानिस्तान के फैंस ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खूब हंगामा किया था. मैच के बाद जश्न मना रहे पाकिस्तानी फैन्स ने अफगानी लोगों को चिढ़ाया और मारपीट की, जिसके बाद वो भड़क गए और उन्होनें स्टैंड में लगी कुर्सियों को तोड़कर पाकिस्तानियों को मारना शुरू कर दिया. वायरल हो रहा वीडियो इसी घटना  का है, न कि हाल ही में हुए भारत-पाक मैच का. 

Advertisement

(रिपोर्ट - आशीष कुमार)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement