पंजाबी युवाओं की विदेश में बसने की ललक को लेकर अक्सर खबरें आती रहती हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2016 से 2021 के बीच, अकेले पंजाब से ही लगभग साढ़े चार लाख से ज्यादा लोग रोजगार और पढ़ाई के लिए विदेश का रुख कर चुके हैं.
विदेश में बसने और वीजा पाने की होड़ में ये युवा कई तरह के हथकंडे भी अपनाते हैं. ऐसी ही एक कथित घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पगड़ी पहने युवकों सहित कुछ लोगों को पहले लोहे के सींखचों के बीच से निकलते और फिर लोहे के कंटीले तारों को पार करते देखा जा सकता है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि ये एक हालिया घटना का वीडियो है और मेक्सिको-अमेरिका बॉर्डर का है. इसके साथ ही ये दावा किया जा रहा है कि एक पंजाबी परिवार, मेक्सिको का बॉर्डर पार कर अमेरिका में प्रवेश कर रहा है.
इस वीडियो को एक फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए एक यूजर ने पंजाबी में लिखा, 'मेक्सिको की सीमा लांघ गया एक पंजाबी परिवार, देखिए किस तरह महिलाओं और बच्चों की जान खतरे में है.' कुछ ऐसे ही दावों के साथ इस वीडियो को यूट्यूब पर भी शेयर किया जा रहा है.
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है और 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
हमने सबसे पहले इस वीडियो को 'पंजाबी अमेरिका मेक्सिको बॉर्डर क्रॉस' जैसे कीवर्ड्स के जरिए खोजने की कोशिश की. हमें ये वीडियो यूट्यूब पर 26 जुलाई 2019 को एक चैनल पर अपलोड हुआ मिला.
इसके बाद, ये वीडियो हमें पंजाबी न्यूज़ चैनल ‘PTC News’ के अधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर मिला. इसे यहां 20 जुलाई 2019 को अपलोड किया गया था. इस वीडियो के साथ दिए कैप्शन में पंजाबी में लिखा है, 'बच्चों समेत जान जोखिम में डाल मेक्सिको बॉर्डर पार कर अमेरिका में दाखिल होते हुए पंजाबी, देखें वीडियो.' इतनी बात तो यहीं साफ होती है कि ये वीडियो पुराना है.
हमें ये वीडियो एक अन्य पंजाबी मीडिया चैनल ‘Living India News’ के यूट्यूब अकाउंट पर भी मिला. इस वीडियो को 19 जुलाई 2019 को अपलोड किया गया था. वीडियो का कैप्शन पंजाबी में है जिसका हिंदी अनुवाद है, “मौत से मजाक करते भूखे-प्यासे पंजाबी अमेरिका की सीमा पार करते हुए.”
इंटरनेट पर जब हमने यूएस-मेक्सिको बॉर्डर के वीडियोज को खोजा तो हमें ये वायरल हो रही क्लिप में दिख रहे बॉर्डर से काफी मिलता-जुलता दिखा.
इंडिया टुडे फैक्ट चेक इस वीडियो की जगह और तारीख की पुष्टि नहीं कर सकता है. लेकिन इतनी बात पक्की है कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है और 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
(रिपोर्ट: आशीष कुमार)