हिमस्खलन का एक डरा देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में किसी पहाड़ से बर्फ तेजी से नीचे गिरती हुई दिखती है. साथ ही, ये भी दिखाई देता है कि कुछ लोग बर्फ के इस सैलाब के साथ नीचे फिसलते हुए आ रहे हैं. नीचे कुछ लोग बदहवास-से खड़े हैं. वीडियो में चीखें भी सुनाई दे रही हैं.
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये हिमाचल प्रदेश में हुए हालिया हिम-स्खलन का वीडियो है.
एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "हिमाचल प्रदेश कुल्लू मलानी में कल शाम 5 बजे के बाद हुए भीषण हिमस्खलन में ने मचाई भारी नुकसान. कई लोगों के मरने की आशंका. बर्फ पर खड़े होकर ले रहे थे सेल्फी. कई लोगो के बर्फ में दबे होने की आशंका."
इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये सिक्किम में अप्रैल की शुरुआत में हुए हिम-स्खलन का वीडियो है. इस हादसे में कम से कम सात लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें ‘आज तक’ के यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां इसे चार अप्रैल, 2023 को पोस्ट किया गया था. यहां बताया गया है कि ये सिक्किम में हुए हिमस्खलन का वीडियो है.
जब ये घटना हुई थी उस वक्त ये वीडियो कई सारे मीडिया आउटलेट्स ने सिक्किम का हिम-स्खलन बताते हुए दिखाया था.
हमने ये वीडियो गंगटोक के 'मीटियोरोलॉजिकल सेंटर एंड मीटियोरोलॉजिकल ऑफिस' के मीटियोरोलॉजिस्ट गोपीनाथ राहा को भेजा. उनका भी यही कहना था कि ये वीडियो सिक्किम में चार अप्रैल, 2023 को हुए हिम-स्खलन का है. ये हादसा पूर्वी सिक्किम में गंगटोक-नाथुला रोड (NH 310) पर माइल 14 के पास हुआ था.
इस घटना को लेकर उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश की तमाम हस्तियों ने दुख जाहिर किया था.
खबरों के मुताबिक हाल-फिलहाल में हिमाचल प्रदेश के लाहौल घाटी और कोकसर इलाकों में हिम-स्खलन की घटनाएं हुई थीं. लेकिन इनमें किसी की जान नहीं गई है.
(सिक्किम से राजेन प्रधान और दिल्ली से आशीष कुमार के इनपुट के साथ)