Advertisement

फैक्ट चेक: स्वास्थ्य मंत्रायल ने नहीं जारी की कोरोना वायरस को लेकर वायरल हो रही यह एडवाइजरी

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए कुछ सुझाव दिए हैं, लेकिन उनमें गला तर रखने और मसालेदार व तला खाना खाने को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कोरोना वायरस से बचने के लिए गला तर रखें और मसालेदार व तला खाना न खाएं.
सच्चाई
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए निवारक उपाय दिए हैं, लेकिन उनमें ये उपाय शामिल नहीं हैं.
अमनप्रीत कौर
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

चीन और विश्व के अन्य हिस्सों में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट में कोरोना वायरस से बचने के लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं जिसमें हमेशा अपने गले को तर रखना, मसालेदार व तला हुआ खाना न खाना आदि शामिल है. दावा किया जा रहा है कि यह एडवाइजरी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई है.

Advertisement

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए कुछ सुझाव दिए हैं, लेकिन उनमें गला तर रखने और मसालेदार व तला खाना खाने को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है. मंत्रालय ने चीन आने-जाने वाले यात्रियों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

क्या है दावा

व्हॉट्सएप और फेसबुक पर वायरल इस मैसेज के जरिए कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने गले को हमेशा तर रखें, कभी भी गले को सूखने न दें क्योंकि ऐसा होने से यह वायरस 10 मिनट के अंदर ही आपको चपेट में ले सकता है.

AFWA की पड़ताल

Advertisement

वायरल मैसेज के जरिए किए जा रहे दावे का सच जानने के लिए हमने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट चेक की. हमें यहां मंत्रालय की ओर से जारी की गई ट्रेवल एडवाइजरी मिली. यह एडवाइजरी 17 जनवारी 2020 को जारी की गई थी जिसे बाद में 25 जनवरी को अपडेट किया गया था. इस एडवाइजरी में उन भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर (011-23978046) भी दिया गया है जिन्हें चीन से भारत यात्रा करते समय या वहां से लौटने के बाद खांसी बुखार आदि महसूस हो रहा हो.

यह लिखा है मंत्रालय की असली एडवाइजरी में

मंत्रालय की ओर से जारी की गई इस एडवाइजरी में कोरोना वायरस से बचाव के कुछ तरीके भी दिए गए हैं. इसमें पर्सनल हाइजीन, बार-बार हाथ धोना, मास्क पहनना, जानवरों से दूरी और कच्चा या अधपका मांस खाने से बचने आदि जैसे सुझाव दिए गए हैं. हालांकि, इस एडवाइजरी में कहीं भी गला तर रखने संबंधी या फिर मसालेदार या तला हुए खाने संबंधी कोई सुझाव नहीं दिया गया है.

मंत्रालय ने हाल ही विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जारी किए गए निवारक उपायों को भी ट्वीट किया था.

पड़ताल में यह साफ हुआ कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए निवारक उपाय बताए हैं लेकिन उनमें वायरल मैसेज वाले उपाय शामिल नहीं हैं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement