ट्रेन और बस के बीच हुई टक्कर का एक दिल दहला देने वाला वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एक नीली-सफेद बस पटरियों पर खड़ी दिखती है, और एक शख्स दौड़ते हुए उससे दूर भागता नजर आता है. अचानक एक ट्रेन तेजी से आती है और बस को टक्कर मारते हुए निकल जाती है. टक्कर इतनी तेज होती है कि बस अलग-अलग हिस्सों में बंट जाती है. कुछ लोगों का कहना है कि ये दुर्घटना हाल ही में हुई है, जिसमें कई लोग घायल हो गये.
इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “बस और ट्रेन के बीच हुई टक्कर ने एक बड़ी दुर्घटना का रूप ले लिया. यह घटना उस समय हुई जब बस रेलवे ट्रैक पर थी और अचानक ट्रेन आ गई. हादसे की वजह से कई लोग घायल हो गए और कुछ की हालत गंभीर है. मौके पर राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं. प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह लापरवाही का मामला था या तकनीकी खामी.”
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये रेल दुर्घटना न तो हाल-फिलहाल में हुई है, और न ही भारत में. दरअसल, ये ब्राजील में जुलाई 2024 में हुई दुर्घटना का पुराना वीडियो है, जिसमें कोई घायल नहीं हुआ था.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने से ये हमें 31 जुलाई, 2024 के एक फेसबुक पोस्ट में मिला. यहां स्पेनिश भाषा में लिखा है कि ब्राजील में तेजी से आती हुई ट्रेन, एक टूरिस्ट बस से टकरा गई. इस टक्कर से बस दो हिस्सों में बंट गई.
हमें इस घटना से जुड़ी कुछ खबरें भी मिलीं. इनके मुताबिक ये घटना ब्राजील के ‘Juiz de Fora’ शहर में 28 जुलाई, 2024 को हुई थी. इन रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बस रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रही थी, लेकिन इस दौरान कुछ खराबी के चलते वो वहीं अटक गई. हालांकि, बस चालक समेत यात्रा कर रहे सभी लोग समय रहते बस से बाहर निकल गए और इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
खबरों के मुताबिक ये बस ब्राजील के ‘Guarapari’ शहर से पर्यटकों को लेकर आ रही थी, और ‘Juiz de Fora’ शहर के ‘Retiro’ इलाके में पहुंचने के बाद रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रही थी. उसी वक्त बस में कुछ खराबी आ गई. तेजी से आती ट्रेन की आवाज सुनकर ड्राइवर और सभी यात्री समय रहते भाग निकले. लेकिन, बस को ट्रैक से हटवाया नहीं जा सका और ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी.
साफ है, पांच महीने पहले ब्राजील में हुई रेल दुर्घटना के वीडियो को हाल ही का बताते हुए शेयर किया जा रहा है.