फैक्ट चेक: चंद्रशेखर के साथ दिख रही ये महिला नहीं है 'हाथरस वाली भाभी'
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है. तस्वीर में दिख रही महिला "हाथरस वाली भाभी" नहीं बल्कि किरन यादव नाम की एक चर्चित सोशल मीडिया यूजर हैं.
आजतक फैक्ट चेक
सच्चाई
तस्वीर में दिख रही महिला "हाथरस वाली भाभी" नहीं, बल्कि किरन यादव नाम की एक चर्चित सोशल मीडिया एक्टिविस्ट हैं.