सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक सड़क पर दोनों हाथों में पिस्टल लिए पुलिस पर फायर करता दिख रहा है. उसके पीछे कार जलती हुई नजर आती है. युवक के साथ एक महिला भी वीडियो में तमंचा लहराती दिखती है. वहीं सड़क किनारे महिला के तीन बच्चे बैठे दिखाई दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि 35,000 रुपये के चालान से नाराज युवक ने पत्नी व बच्चों को कार से उतारकर कार को आग लगा दी.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. घटना मथुरा की है जहां युवक ने निजी कारणों के चलते अपनी कार को आग लगा दी थी और पुलिस पर फायर किया था.
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
फेसबुक यूजर "Krishna Yadav " ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा: "35000- का चालान करने पर लड़के ने अपनी कार में आग लगा दी और बीवी बच्चों को सड़क पे पिस्तौल देके बिठा दिया. कमेंट आगे पूरा विडियो देखे." खबर लिखे जाने तक यह वीडियो 1600 से ज्यादा बार तक शेयर किया जा चुका था.
वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे की पड़ताल करने पर हमने पाया कि यह घटना उत्तर प्रदेश के मथुरा की है. 25 सितंबर को युवक-युवती ने थाना सदर बाजार इलाके के सिविल लाइन चौकी के सामने इस घटना को अंजाम दिया था.
सदर बाजार थाना के एसएसपी शलभ माथुर ने "आजतक" को बताया कि मौके से युवक शुभम चौधरी व युवती अंजला शर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई थी. पूछताछ में सामने आया कि दोनों बिजनेस पार्टनर हैं. वहीं तीनों बच्चे अंजला के हैं और उसका अपने पति से विवाद चल रहा है. अंजला और शुभम के बीच संबंध थे और दोनों शादी करना चाहते थे. लिहाजा शादी करने और मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए दोनों ने षडयंत्र रचा और इस घटना को अंजाम दिया. दोनों ने यह स्वीकार किया कि वे यहां बीच सड़क पर कार जला कर शादी करने आए थे.
शुभम व अंजला पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, 186,188,332,353,307,431, 435,504,506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल यह दोनों पुलिस हिरासत में ही हैं.
कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
पड़ताल में यह साफ हुआ कि युवक ने अपनी कार को आग 35,000 रुपये के चालान से नाराज होकर नहीं, बल्कि निजी कारणों से लगाई थी.