Advertisement

फैक्ट चेक: स्टेडियम की छत गिरने से मरे हजारों लोग? इस वीडियो की कहानी कुछ और है

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये मलेशिया के शाह आलम स्टेडियम का वीडियो है. इस पुराने और कमजोर हो चुके स्टेडियम को वहां की सरकार ने ही ध्वस्त करवाया था. स्टेडियम को गिराए जाने के दौरान किसी की जान नहीं गई थी.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
स्टेडियम की छत गिरने की इस दुर्घटना में 5000 लोगों की मौत हो गई.
सच्चाई
ये मलेशिया के शाह आलम स्टेडियम का वीडियो है. इस पुराने और कमजोर हो चुके स्टेडियम को वहां की सरकार ने ही ध्वस्त करवाया था. इस दौरान किसी की जान नहीं गई थी.
संजना सक्सेना
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

भरभराकर गिरती किसी स्टेडियम की छत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसे शेयर करने वालों की मानें तो इस हादसे में 5000 लोगों की मौत हो गई. 

वीडियो में “नीतीश जी, ई का बिहार में होता” गाना चल रहा है, जिससे कुछ लोगों को ऐसा लग रहा है कि ये घटना बिहार की है. वहीं, कमेंट्स में कुछ लोग लिख रहे हैं कि ये बिहार का नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश का स्टेडियम है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये मलेशिया के शाह आलम स्टेडियम का वीडियो है. इस पुराने और कमजोर हो चुके स्टेडियम को वहां की सरकार ने ही ध्वस्त करवाया था. स्टेडियम को गिराए जाने के दौरान किसी की जान नहीं गई थी.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने से ये हमें ये 25 सितंबर, 2024 के एक ट्वीट में मिला. यहां बताया गया है कि ये घटना मलेशिया के शाह आलम स्टेडियम की है.  

इसके बाद हमें इस वीडियो से संबंधित 13 सितंबर, 2024 की एक रिपोर्ट मिली. इसमें बताया गया है कि मलेशिया की राजधानी सेलंगोर के शाह आलम स्टेडियम को साल 2020 में मलेशिया फुटबॉल लीग के दौरान असुरक्षित घोषित कर दिया गया था. खराब रख-रखाव के कारण इसकी छत काफी कमजोर हो गई थी, जिस वजह से यहां होने वाले मैच के लिए दूसरा स्टेडियम खोजना पड़ा था.

Advertisement

इसके बाद सरकार ने साल 1994 में बने इस स्टेडियम को गिरा कर इसकी जगह एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने का फैसला लिया था. जुलाई 2024 में इसे ध्वस्त करने का काम शुरू कर दिया गया था. जब सितंबर में स्टेडियम की छत गिराई गई तो उसका वीडियो वायरल हो गया. स्टेडियम को ध्वस्त करते वक्त इस बात का ख्याल रखा गया था कि स्थानीय लोगों को इससे किसी भी तरह की परेशानी ना हो.

वीडियो यहां देखा जा सकता है.

बता दें कि 30 साल पुराने इस स्टेडियम में 80,000 से भी अधिक लोग बैठ जाते थे. यहां 1997 फीफा वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप, 2007 साउथ ईस्ट एशियन गेम्स समेत कई टूर्नामेंट्स के मैच हुए थे.

साफ है, मलेशिया के एक पुराने, कमजोर हो चुके स्टेडियम की छत को योजनाबद्ध तरीके से तोड़े जाने के वीडियो को एक दुर्घटना की तरह पेश करते हुए लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement