Advertisement

फैक्ट चेक: ओडिशा में PM नरेंद्र मोदी के लिए हेलीपेड बनाने को नहीं काटे गए हजारों पेड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओडिशा में बोलनगीर की यात्रा अस्थाई हेलीपेड के निर्माण के लिए पेड़ों की कटाई को लेकर विवाद हुआ था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे की ज़मीन पर हेलीपेड के निर्माण के लिए करीब 3000 पेड़ों को गिरा दिया गया. इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने ये साबित किया कि हजारों पेड़ काटे जाने संबंधी कुछ मीडिया संस्थानों का दावा सच्चा नहीं है. असल में कुछ गिनती के पेड़ ही काटे गए और कुछ पौधे उखाड़े गए.

 हेलीपेड के पास कुछ ही पौधों को उखड़े और पेड़ों के तनों को ज़मीन पर गिरे देखा जा सकता है हेलीपेड के पास कुछ ही पौधों को उखड़े और पेड़ों के तनों को ज़मीन पर गिरे देखा जा सकता है
चयन कुंडू/बालकृष्ण/खुशदीप सहगल
  • भुवनेश्वर,
  • 16 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओडिशा में बोलनगीर की यात्रा अस्थाई हेलीपेड के निर्माण के लिए पेड़ों की कटाई को लेकर विवाद के घेरे में आ गई. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे की ज़मीन पर हेलीपेड के निर्माण के लिए करीब 3000 पेड़ों को गिरा दिया गया. हालांकि वन विभाग के अधिकारियों ने जांच की बात कही है लेकिन रेलवे ने ऐसे दावों को सिरे से खारिज किया है.

Advertisement

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि दावा पूरी तरह सच नहीं है. हेलीपेड के निर्माण के लिए गिनती के ही कुछ पेड़ और पौधे हटाए गए. लगभग सभी प्रमुख समाचारपत्रों और वेबसाइट्स जैसे कि ‘द इंडियन एक्सप्रेस ’, ‘द हिन्दू’, ‘द वीक’ और ‘कलिंगा टीवी’ ने दावा किया है कि सैकड़ों से लेकर हज़ारों पेड़ हेलीपेड बनाने के लिए काट दिए गए.

‘ओपइंडिया’ ने दावा किया कि ऐसी सारी रिपोर्ट्स झूठी हैं. इस वेबसाइट ने झूठा दावा किया  कि इंडिया टुडे के फ्लैगशिप ‘इंडिया टाइम्स’ ने द हिन्दू के आधार पर खबर को रिपोर्ट किया है.

यहां हम बताना चाहेंगे कि पहली बात तो ये कि इंडिया टुडे का इंडिया टाइम्स से कोई नाता नहीं है. दूसरी बात ये कि इंडिया टुडे ने इस मुद्दे को कभी रिपोर्ट नहीं किया.    

Advertisement

इंडिया टुडे ने बड़ी संख्या में पेड़ों की कटाई के आरोपों के पीछे तथ्यों को वेरीफाई करने की स्वतंत्र रूप से कोशिश की.

हमने बोलनगीर के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर समीर सत्पथी से संपर्क किया. उन्होंने कहा, “मोदी के दौरे के लिए बिना अनुमति लिए हेलीपेड के निर्माण के वास्ते रेलवे स्टेशन ग्राउंड के पास कुछ पेड़ गिराए गए.”

सत्पथी के मुताबिक इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. सत्पथी का कहना है कि 2016 में यहां शहरी पौधारोपण कार्यक्रम के तहत 3,500 पौधे लगाए गए थे.

हमारे स्थानीय संवाददाता सूफियां ने क्षेत्र के कुछ फोटो भेजे. इन फोटो में हेलीपेड के पास कुछ ही पौधों को उखड़े और पेड़ों के तनों को ज़मीन पर गिरे देखा जा सकता है.  

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने ईस्ट कोस्ट रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने हजारों पेड़ काटे जाने के दावों को खारिज किया.

रेलवे की शुरूआती जांच रिपोर्ट के मुताबिक 40 झाड़ियों और पौधों से ज्यादा को नहीं हटाया गया. रिपोर्ट के मुताबिक कार्यक्रम की तैयारियों के तहत रेलवे की ज़मीन पर छह पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई गई और कुछ की छटाई की गई.  

सवालों के घेरे में आई खास जगह पर पौधों और हरियाली की स्थिति जानने के लिए इंडिया टुडे ने बोलनगीर रेलवे स्टेशन के पास दुकान चलाने वाले सूरज त्रिपाठी से संपर्क किया. त्रिपाठी ने हमें जांच में सहयोग का भरोसा दिया और मौके पर पहुंचे. उन्होंने हमें गूगल मैप्स के जरिए उपलब्ध अपनी जियोलोकेशन भेजी.

Advertisement

 

गूगल अर्थ की मदद से हमने सैटेलाइट तस्वीर की वास्तविक लोकेशन को पहचाना. नवंबर 2018 के आखिर में ली गई जगह विशेष की तस्वीर दिखाती है कि एक महीने पहले भी वो खाली ही जगह थी. इस तरह सैटेलाइट तस्वीर ने ऐसे दावों को खारिज किया कि उस क्षेत्र में हजारों पेड़ मौजूद थे. तस्वीर में गिनती के ही पेड़ वहां देखे जा सकते हैं. 

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने ये साबित किया कि हजारों पेड़ काटे जाने संबंधी कुछ मीडिया संस्थानों का दावा सच्चा नहीं है. असल में कुछ गिनती के पेड़ ही काटे गए और कुछ पौधे उखाड़े गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement