राम मंदिर को लेकर एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो अयोध्या में श्रद्धालुओं को एयरपोर्ट से मंदिर तक ले जाने के लिए एक तीन मंजिला लग्जरी बस की सेवा शुरू की जाएगी. एक तस्वीर को शेयर कर लोग दावा कर रहे हैं कि ये तीन मंजिला बस पूरी तरह एयर कंडीशन्ड है और इसे चेन्नई में तैयार किया जा रहा है.
वायरल फोटो को शेयर कर एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “जय जय श्री राम बिग ब्रेकिंग, अयोध्या श्री राम जन्मभूमि का दर्शन कराने के लिए अयोध्या एयरपोर्ट से जन्मभूमि तक तैयार है ये 3 मंजिला पूर्णता एयर कंडीशनर फाइव स्टार बस चेन्नई में तैयार क्राफ्ट बस जो जल्द प्रभु श्री राम के जन्म स्थली अयोध्या में दर्शनार्थियों के लिए आ रही है.”
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि तीन मंजिला लग्जरी बस की ये फोटो असली नहीं है. इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये फोटो 'Inspiring Designs' नाम के फेसबुक पेज पर मिली. इस फोटो को वहां पर 23 जून को अपलोड किया गया था. वायरल फोटो को ध्यान से देखने पर उस पर “inspiringdesignsnet” का लोगो दिखाई देता है.
पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने जानकारी देते हुए एक लिंक भी दिया हुआ है, जिसे खोलने पर उनकी वेबसाइट पर वायरल बस जैसी ही अन्य लग्जरी बसों और ट्रकों की फोटो दिखाई देती हैं. थोड़ा और स्क्रोल करने पर हमें वो फोटो भी मिल गई जो सोशल मीडिया पर अयोध्या में दर्शनार्थियों के लिए चलाए जाने के नाम पर वायरल हो रही है.
'आजतक' ने जब 'Inspiring Designs' की टीम से संपर्क किया, तो उन्होंने हमें बताया कि ये फोटो असली नहीं है, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाई गई है.
हमने इंटरनेट पर जब अयोध्या में तीन मंजिला लग्जरी बस चलाए जाने की खबर के बारे में खोजा, तो इससे संबंधित हमें कोई जानकारी नहीं मिली. अगर ये बात सच होती तो इसे लेकर मीडिया में चर्चा होती और न्यूज रिपोर्ट्स छपतीं.
साफ है, एआई के जरिये बनाई गई इस तस्वीर को गलत दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(रिपोर्ट - आशीष कुमार)